
गंजबासौदा के त्योंदा रोड स्थित एक किराना व्यापारी के 15 वर्षीय पुत्र का जयस्तंभ चौक से अपहरण हो गया। अपहरणकर्ता उसे विदिशा ले गए जहां से वो उनके चंगुल से छूटकर भाग गया। ज्ञात हो कि नगर मे अपहरण कि ये तीसरी घटना है। व्यापारी ने विदिशा थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज की।