Ganjbasoda एसडीएम सीईओ सहित जनप्रतिनिधियों ने किया विद्यार्थियों का स्वागत

स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत आज विदिशा जिले के बासौदा विकासखंड में भी प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बासौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीतू रघुवंशी, बासौदा एसडीएम विजय राय, जनपद पंचायत सीईओ भगवान सिंह सहित अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधियों ने स्कूली विद्यार्थियों का रोली अक्षत लगाकर एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

 

कार्यक्रम में बच्चों को स्कूल में प्रवेश कराकर उन्हें पुस्तकों का निशुल्क वितरण भी किया तथा विशेष मध्यान भोजन भी कराया गया है।

स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत होनहार विद्यार्थियों के द्वारा उपलब्धि अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदाय किए तथा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पोधरोपण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश भी दिया भी दिया गया और नशा मुक्ति अभियान की शपथ दिलाकर नशा ना करने के लिए भी प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष गोबिंद गुर्जर, बीईओ, बीआरसी, संकुल प्राचार्य, जन शिक्षक और स्कूल के छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक मौजूद रहे।

Some Useful Tools tools