Vidisha एमपी टूरिज्म क्विज प्रतियोगिता में गंज बासौदा उत्कृष्ट विद्यालय की टीम विजेता, राज्य स्तर पर करेगी सहभागिता 

“आओ पहचाने अपना मध्य प्रदेश”

मध्य प्रदेश टूरिज्म की क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय गंजबासौदा की टीम विजेता रहीराज्य स्तरीय मध्य प्रदेश टूरिज्म क्विज प्रतियोगिता में सहभागिता करेगी। 

सीएम राईज बरईपुरा विदिशा में आयोजित मध्य प्रदेश टूरिज्म क्विज प्रतियोगिता में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय गंज बासौदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान डॉल्फिन हायर सेकेंडरी स्कूल ने प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान नवांकुर विद्यापीठ गंज बासौदा ने अर्जित किया। इस प्रकार से मध्य प्रदेश टूरिज्म की क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय गंजबासौदा की टीम विजेता रहीराज्य स्तरीय मध्य प्रदेश टूरिज्म क्विज प्रतियोगिता में सहभागिता करेगी।

उपविजेता टीम में सेंट एसआरएस स्कूल गंज बासौदा, साकेत एमजीएम एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमखेड़ा सूखा ने उपविजेता का स्थान प्राप्त किया।

मध्य प्रदेश टूरिज्म के सौजन्य से स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होगा। मध्य प्रदेश पर्यटन क्विज इस हेतु वर्तमान में 12 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन पंजीयन हुए थे जिसमें कक्षा 9 से 12 के 3 विद्यार्थियों के द्वारा पंजीयन किए गये थे।

मध्य प्रदेश पर्यटन क्विज प्रभारी डॉ दीप्ति शुक्ला उप प्राचार्य सीएम राईज बरईपुरा विदिशा ने बताया कि अब तक 101 विद्यालयों के प्रति 3 विद्यार्थी 303 विद्यार्थियों का पंजीयन एवं 101 शिक्षकों का पंजीयन हुआ था। इस आयोजन में सबसे पहले प्रातः 9 बजे से पंजीयन कार्य प्रारंभ हुआ इसके पश्चात लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया।यह लिखित परीक्षा प्रातः 10 से 12 बजे तक आयोजित हुई और मल्टीमीडिया क्विज जो मध्य प्रदेश टूरिज्म की क्विज प्रतियोगिता का विशेष आकर्षण होता है। जिसमें मध्यप्रदेश के गौरव इतिहास और संस्कृति को पहचानने के लिए विद्यालय स्तर पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। मल्टीमीडिया क्विज में कुल 6 टीम के 18 प्रतिभागी चयनित हुए जो अधिकतम अंक प्राप्त करती हैं उनमें से अधिकतम 3 अंक वाली टीम विजेता टीम कहलाती है और उनसे कम 3 अंक वाली टीम उपविजेता टीम कहलाती है विजेता एवं उप विजेता प्रतिभागियों को मध्य प्रदेश टूरिज्म के विभिन्न स्थानों पर सैर करने भेजा जाता है।

यह विद्यार्थियों को उनके प्रदेश की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को पहचानने का अनूठा प्रयास है। इस पर्यटन क्विज प्रतियोगिता के द्वारा विद्यार्थी अपनी आसपास की सांस्कृतिक धरोहर मध्यप्रदेश के गौरव पुरातात्विक संपदा वन संपदा एवं देश विदेश में मध्य प्रदेश का गौरव पहचान सकेंगे।मध्य प्रदेश पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद के तत्वाधान में मध्य प्रदेश टूरिज्म विभाग के द्वारा विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश का गौरव आसपास की विशेषताएं और अपने राज्य की संस्कृति एवं धरोहर को विद्यार्थी पहचान सकें इस दिशा में यह अनुकरणीय प्रयास है।

विद्यार्थियों के लिए सबसे आकर्षक रहे क्विज के दे दनादन रहा हूं और जो जीता वही धुरंधर साथी नौनिहालों ने भरपूर आनंद लिया एमपी में सिनेमा और मध्य प्रदेश की विरासत को पहचानती हुई ऐतिहासिक पहेलियों का जिसमें मध्यप्रदेश की छटा दिखाई देती है।मध्य प्रदेश टूरिज्म के शैलेंद्र मिश्रा स्कूटर के रूप में श्रीमती अर्चना जैन एवं कमलेश दुबे अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन किया इसके साथ ही निर्णायक की भूमिका का उत्तरदायित्व  केसी अहिरवार प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुआंखेड़ी प्राचार्य ,श्रीमती प्रतिभा बरसैया शासकीय संस्कृत उमा विद्यालय एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती ज्योति जाधव ने निर्णायक के उत्तरदायित्व का निर्माण किया।