Ganjbasoda महँगाई के खिलाफ काँग्रेस ने निकाली जन जागरण यात्रा

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा त्योंदा रमाकांत उपाध्याय/ 


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी एवं महासचिव श्रीमति प्रियंका गाँधी के आव्हान पर केंद्र सरकार की बढती हुई बेतहाशा मंहगाई के खिलाफ आमजन की आवाज को बुलंद करने जन जागरण यात्रा निकाली गयी।

म० प्र० कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी ने पूर्वाध्यक्ष एवं सांसद राहुल गाँधी द्वारा की जा रही पद यात्रा में शामिल होने के लिए प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओ को निर्देशित किया उसी तारतम्य में जिलाध्यक्ष निशंक जैन के नेतृत्व में पद यात्रा त्यौंदा तहसील के ग्राम नहारिया से प्रारंभ की जो की ग्राम पधार, साहबा, बडाहार, भिलायें, मूडरी, कुचोली पठार, कुचोली से होते हुए ग्राम घटेरा पहुँच कर नागरिको को नुक्कड़ सभा के माध्यम से संबोधित कर पदयात्रा का समापन किया।  जन जागरण यात्रा में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उस्पस्थित रहे।

Some Useful Tools tools