Vidisha जिले में 987 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त

शनिवार को 439 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए

अब तक 987 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए

अंतिम तिथि सोमवार 20 दिसम्बर

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा रविकांत उपाध्याय/ 

       त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के लिए जिले में प्रथम एवं द्वितीय चरण तहत अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के पांचवे दिन अर्थात शनिवार 18 दिसम्बर को कुल 439 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग आफीसर के समक्ष दाखिल किए है। अब तक जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच पद हेतु जिले में कुल 987 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए है।

               उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग ने बताया कि आज शनिवार को कुल 439 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्दैशन पत्र दाखिल किए गए है जिनमें जिला पंचायत सदस्य हेतु  सात, जनपद पंचायत सदस्य हेतु 71, सरपंच पद हेतु 319 तथा पंच पद हेतु 42 अभ्यर्थी के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गए है।

               जिले में अब तक 987 अर्भ्यिर्थयों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है जिसमें जिला पंचायत सदस्य के लिए 17, जनपद सदस्य के लिए 122 तथा सरपंच पद हेतु 741 एवं पंच पद के लिए 107 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है।

               राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार प्रथम एवं द्वितीय चरण के नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर सोमवार नियत की गई है।