mantrashakti banner

Ganjbasoda किराना व्यापारियों ने एसडीओपी को ज्ञापन देकर जताई नाराजगी  

देहात पुलिस पर लगाया आरोप, एफआईआर में कम लिखी रकम, जल्द पकड़ें आरोपी

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय/9893909059 


किराना व्यापारी संघ ने एसडीओपी भारत भूषण शर्मा को एक ज्ञापन देकर देहात थाना पुलिस पर एफआईआर में चोरी की रकम कम लिखने का आरोप लगाते हुए आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि किराना व्यापार संघ के दीपेन्द्र सिंह राजपूत के पठार मोहल्ला स्थित निवास पर सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी तथा मोबाईल चोरी कर बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया, जिसकी देहात थाना बासौदा में एफआईआर भी करवायी गई थी। लेकिन पुलिस ने वास्तविक स्थिति में चोरी गयी सामग्री एफआईआर में नहीं दर्शायी है। उक्त वारदात से नगर के सभी व्यापारियों में असुरक्षा एवं भय का माहौल बना हुआ है। हमारी मांग है कि एफआईआर में वास्तविक चोरी आभूषण एवं वजन लिखा जाए। 7 दिनों के अंदर उक्त चोरी की वारदात के आरोपितों को गिरफ्तार कर सामग्री को जब्त किया जाए। यदि सात दिनों के अंदर आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो किराना व्यापार संघ आंदोलन के लिये मजबूर होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।


ज्ञापन देने बालों में व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज डागा,  शांतिप्रकाश ओसवाल, किराना संघ अध्यक्ष वीरेन्द्र जैन रुचिला, अमित नेमा, गुनीराम शर्मा, अनिल राजपूत, सुदामा नेमा, अमित साध्य, राकेश चौरसिया, रोहित जैन, रामसिंह, विशाल ललवानी, प्रशांत साहू सहित किराना व्यापारी मौजूद थे।

Some Useful Tools tools