Vidisha नवीन आवासों के स्वीकृति पत्र वितरित किए

मुख्यमंत्री जी के लाइव उद्बोधन का सीधा प्रसारण वर्चुअल माध्यम से किया गया

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय/9893909059 

               प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत नवीन आवासों की स्वीकृति एवं हितग्राहियों को आवास निर्माण हेतु प्रथम किश्त का वितरण मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा वन क्लिक के माध्यम से शुक्रवार 28 जनवरी को किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वर्चुअल के माध्यम से किया जाएगा।

               जिला पंचायत विदिशा में भी राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के लाइव उद्बोधन को जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर देखा व सुना गया। इसके साथ ही जिला पंचायत के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री सिंह क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य मुकेश टंडन के अलावा जिला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से लाभांवित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र एवं आवास योजना का लाभ ले चुके हितग्राहियों को बधाई संदेश पत्र वितरित किए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं लाभान्वित हितग्राही मौजूद रहे।

   कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि 2016 से लेकर 2021 तक विदिशा जिले को 75 हजार आवासों का लक्ष्य मिला था। जिस पर 68 हजार से अधिक आवासों के निर्माण पूर्ण हो चुके हैं। जिनमें से कुछ हितग्राहियों को मुख्यमंत्री जी के हस्ताक्षर अंकित धन्यवाद पत्र वितरित किए गए हैं। इसके अलावा 7 हजार से अधिक आवासों की स्वीकृति प्रदान की गई है।