Vidisha रोटरी ग्रेटर को मिले ११ इंटरनेशनल रोटरी पीएचएफ अवॉर्ड्स, मनाया उत्सव

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय / 8085883358

रोटरी क्लब ऑफ ग्रेटर विदिशा को ११ इंटरनेशनल रोटरी PHF पाल हैरिस फैलो अवॉर्ड्स प्राप्त हुए। क्लब ने होटल प्राइड में उत्सव मनाया। इस उत्सव में मुख्य अतिथि रोटे जिनेन्द्र जैन मंडलाध्यक्ष थे, अध्यक्षता शशांक भार्गव विधायक ने की।  विशिष्ट अतिथि मुन्नालाल जैन अध्यक्ष विदिशा व्यापार महासंघ , रोटे सुशील मल्होत्रा डिजीएससी ,रोटरी अतिथि रुबी मल्होत्रा , रोटे सुजीत देवलिया थे। 

पाल हेरिश फैलो अवार्ड रोटे रवि तलरेजा, रोटे मधुबाबु अग्रवाल , मनमोहन बंसल , घनश्याम बंसल , व्ही पी सिंह , नारायणदाश गोयल , जितेंद्र यादव , संजीव शर्मा , गोपाल कुशवाह , राकेश शर्मा , रोशनलाल अरोरा को प्राप्त हुए ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शशांक भार्गव ने रोटरी की ग्लोबल ग्रांट के बारे में चर्चा करते हुए स्मार्ट क्लास ब सिटी हॉस्पिटल हेतु एक एंबुलेंस के प्रोजेक्ट में शामिल करने का आग्रह किया । मुख्य अतिथि जिनेन्द्र जैन डीजीई ने विधायक जी के आग्रह को स्वीकार करने हेतु शीघ्र इस पर काम करने का आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि किसी भी मंडलाध्यक्ष द्वारा एक साथ ११ पीएचएफ एबार्ड देना बहुत ही गौरव की बात है । श्री सुशील मल्होत्रा ने रोटरी ग्रेटर के परमानेंट प्रॉजेक्ट की सराहना की लिटरेसी प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से समझाया । सुजीत देवलिया ने शेर और शायरी के माध्यम से सबको बधाई दी। श्री मुन्ना भैया जैन ने रोटरी ग्रेटर द्वारा डायलेशिश सेंटर को तीन डायलेशिश मशीन देने पर रोटरी ग्रेटर परिवार का धन्यवाद किया सुरेश मोतियानी , आगामी प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से चर्चा की इस अवसर पर श्री मुन्नालाल जी जैन ब उनकी पूरी टीम का सम्मान किया श्रीमती रुबी मल्होत्रा रीजनल कॉर्डिनेटर ने रोटे चंद्रमोहन के रोटरी में २५ वर्ष पूर्ण। करने पर बधाई दी । इस अवसर पर रोटे अंकित साहू ब रानी साहू का परिणय सूत्र बंधन पर सम्मान किया ।

चतुर्विद परीक्षण मंत्र का बाचन रोटे मधुबाबू अग्रवाल ने स्वागत कथन संजीव ने आभार रोटरी ग्रेट के सचिव दिनेश रामानी ने कार्यक्रम का संचालन क्लब अध्यक्ष रोटे चंद्रमोहन अग्रवाल ने किया ।

इस कार्यक्रम में श्री मति लता अग्रवाल , श्रीमती फातिमा , संगीता कंपू काले , श्रीमती मीना ताम्रकार , श्रीमती मनोरमा शर्मा , श्रीमती रेखा साहू , श्रीमती रजनी सिंह , श्रीमती हेमलता गोयल , शेखर अब्बास , रामशरण ताम्रकार , रविन्द्र जैन , भास्कर कंपू वाले , राजकुमार खुराना , नीरज चौरसिया , विश्वनाथ अग्रवाल , नवल शास्त्री , प्रकाश गोयल गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

यह जानकारी रोटे कोषाध्यक्ष रवि तलरेजा द्वारा प्रदान की गई।