Vidisha राजस्व कार्य में उल्लेखनीय कार्य वाले एसडीएम-तहसीलदार हुए पुरुष्कृत

 

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059

 

कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार में राजस्व कार्यों में उल्लेखनीय स्थान अर्जित करने वाले एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को शील्ड प्रदाय कर सम्मानित किया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, सहायक कलेक्टर अनिल कुमार राठौर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अनुभा जैन, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति अमृता गर्ग  के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।  ज्ञात हो कि राजस्व कार्यों में अनुविभाग स्तर पर ओवर ऑल उल्लेखनीय स्थान हासिल करने पर विदिशा अनुविभाग क्षेत्र के एसडीएम सहित समस्त राजस्व अधिकारियों को संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया है।

एसडीएम स्तर पर जिन्हें सम्मानित किया गया है उनमें प्रथम स्थान पर कुरवाई एसडीएम श्रीमती अंजलि शाह, द्वितीय स्थान बासौदा एसडीएम रोशन राय जी हैं। 

तहसीलदार स्तर पर प्रथम स्थान शमशाबाद तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह एवं द्वितीय स्थान पर त्योंदा तहसीलदार दिलीप जडिया हैं। 

नायब तहसीलदार स्तर पर प्रथम स्थान नायब तहसीलदार आनंद जैन एवं द्वितीय स्थान नायब तहसीलदार ग्यारसपुर सुश्री सृष्टि श्रीवास्तव हैं।

कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने कोरोना संक्रमण काल के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए नायब तहसीलदार श्रीमती पारुल जैन को भी सम्मानित किया है।