राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष कानूनगो ने जायजा लेकर दिए निर्देश

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष कानूनगो ने जायजा लेकर दिए निर्देश

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा रविकांत उपाध्याय/ 

               राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने आज विदिशा प्रवास के दौरान श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय एवं अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का भ्रमण कर जायजा लिया।

               एनसीपीसीआर के अध्यक्ष कानूनगो जिला चिकित्सालय में कोविड से संभावित तीसरी लहर की पूर्व तैयारियों के परिपेक्ष्य में किए गए प्रबंधों का अवलोकन कर चिकित्सकों से संवाद कर वार्डों में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के अलावा एकांकी बच्चों से संबंधित समर्पण योजना के तहत संपादित किए जाने वाले कार्यों की भी जानकारियां प्राप्त की हैं।

               राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री कानूनगो ने जिला चिकित्सालय में संचालित होने वाले एनआरसी के अलावा शिशु वार्डों का भी भ्रमण किया गया है। यहां उन्होंने भर्ती बच्चों के अभिभावकों से संवाद कर इलाज सुविधाओं के संबंध में पूछताछ की है। उन्होंने जिला चिकित्सालय के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई वार्ड, एसएनआईसीयू वार्ड, एनसीआर वार्ड तथा मेडीकल कॉलेज के बाल शिशु वार्ड में भर्ती बच्चों से चर्चा की है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ संजय खरे,

               एनसीपीसीआर के आयोग अध्यक्ष श्री प्रियंक कानूनगो ने पिछले दो साल के दरमियान कोरोना से अपने माता-पिता या घर में कमाने वाले को खो चुके ऐेसे बच्चों से चर्चा कर इंस्पासरशिप के तहत प्रदाय की जाने वाली मदद के संबंध में जानकारी प्राप्त की हैं श्री कानूनगो ने ग्यारसपुर में रवि जैन से तथा विदिशा शहर के मोहनगिरी में पूजा लोधी से चर्चा की है। उन्होंने बच्चों के शैक्षणिक प्रबंधो के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं कि जानकारी महिला एवं बाल विकास विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं लायजिंग आफीसर बृजेश शिवहरे ने दी है।