उदयपुर नीलकंठेश्वर मन्दिर हमारी ऐतिहासिक धरोहर – अग्रवाल

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रविकांत उपाध्याय/ 

शुक्रवार को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने केदारनाथ में भोलेनाथ के दर्शन किये एवं सम्पूर्ण देश को संबोधित किया जिसे देश के कोने कोने में सुना और देखा गया इसी तारतम्य में विदिशा जिले के 2 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए एक कार्यक्रम सिरोंज विधानसभा के देवपुर शिवालय पर आयोजित हुआ दूसरा गंजबासौदा के उदयपुर शिव मंदिर पर आयोजित किया गया।

उदयपुर में 11 बी शताब्दी में परमार बंश के राजा उदयादित्य द्वारा निर्मित नीलकंठेश्वर महादेव के दर्शन करने और विधिविधान से पूजन अर्चन करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने मीडिया एवं नागरिकों को संबोधित कर उदयपुर को एक ऐतिहासिक अति प्राचीन नगरी बताते हुए उदयपुर को देश की धरोहर बताया और कहा कि इसे संवारने की जिम्मेदारी हमारी है सीघ्र ही यहां का विस्तार और विकास की गति हमें देखने को मिलेगी। 


उल्लेखनीय है कि भाजपा द्वारा सम्पूर्ण देश मे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के केदारनाथ मंदिर से लाइव देश के 87 मंदिरों 4 धाम 12 ज्योतिर्लिंग के विकास कार्यों का शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश द्वारा प्रत्येक स्थान पर एक पदाधिकारी को अतिथि वक्ता के रूप में भेजा जिसमें उदयपुर में भाजपा के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल जी उपस्थित रहे तथा स्थानीय अतिथियों में कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे, जिला महामंत्री मुकेश तीवारी, जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी, जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र रघुवंशी,जिला कार्यलय मंत्री दिनेश शर्मा,सचिन शर्मा ,प्रमोद चौरसिया समेत अनेक लोग उपस्थित थे । सभी ने नीलकंठेश्वर महादेव का विधिविधान से पूजन अर्चन किया साथ ही सभी सम्मानीय बन्दुओं ने कन्या पूजन कर स्क्रीन पर देश के प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन सुना एवं सभी ग्रामीणों को भी सुनाया तद्पश्चात जिला महामंत्री मुकेश तिवारी ने प्रस्तावना रखते हुए कार्यक्रम के बिषय को समझाया वहीं विधायक सप्रे ने अपने संबोधन में उदयपुर का इतिहास बताया मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रजनीश अग्रवाल ने कहा कि उदयपुर गवाह है विदेशी आक्रांताओं का यहां चप्पे चप्पे पर मुगल काल की त्रासदी को देखा जा सकता है लेकिन अब समय बदल रहा है और मोदी जी और शिवराज जी के नेतृत्व में हम नए भारत के निर्माण के कार्य मे लगे हुए इसी लिए हमने एक भारत श्रेष्ठ भारत का भी नारा दिया है अग्रवाल ने कहा कि चाहे बात करें कश्मीर की धारा 370 की या श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण की या तीन तलाक की मोदी जी ने भारत वासियों के विस्वास अपने निर्णयों से जीता है।  श्री अग्रवाल ने बताया कि जब सुप्रीम कोर्ट ने तत्कालीन उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार से मंदिर प्रकरण से जुड़े हुए 14000 पेजो की फाइल के अनुवाद करने को कहा जिससे कि निर्णय में शीघ्रता हो सकती थी पर 5 साल मायावती सरकार के तथा उसके बाद 5 साल अखिलेश यादव सरकार के निकल गए सुप्रीम कोर्ट को इन सरकारों द्वारा सहयोग नहीं किया गया पर जैसे ही भाजपा की सरकार उत्तर प्रदेश में आई योगी जी ने अगले 4 महीनों में ही इन 14000 पेजों का अनुवाद करा कर कोर्ट में पेश किया जिसके कारण निर्णय हो पाया और आज भव्य राम मंदिर का निर्माण देश में शुरू हो गया है भारत में आज सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की शुरुआत हो चुकी है।