Vidisha बस स्टैंड पर बसों में लगी आग, दमकलों ने बुझाई

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @विदिशा रविकांत उपाध्याय/

रविवार रात 9 बजे विदिशा बस स्टैंड पर बसों में आग लगने से अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुँची दमकलों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। क्षेत्रीय विधायक शशांक भार्गव ने मौके पर पहुँचकर घटना की जानकारी लेकर स्थिति सामान्य करबाई।

जानकारी के अनुसार पहले एक बस में आग लगी थी जिसके चपेट में आने से दूसरी और फिर तीसरी बस भी जलने लगी। पास में रखी जीप भी आगजनी का शिकार हुई है। मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोसिस की लेकिन आग बढ़ती ही जा रही थी। सूचना मिलने पर दमकल पहुँची और आग पर काबू पाया जा सका। सूत्रों के अनुसार आपसी प्रतिस्पर्धा के चलते एक बस में आग लगाना बताया जा रहा है, अन्य बस उसकी चपेट में आ गई। पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है।

Some Useful Tools tools