Sironj MLA शर्मा ने दिव्यांग बेटियों का किया सम्मान

शॉल, श्रीफल, साफा, तोलिया, उत्तरीय, मिठाई एवं 1000 रुपए नगद भेंट किए

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ सिरोंज रमाकांत उपाध्याय/ 

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं विश्व के लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी जी के मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के रूप में सेवा-समर्पण एवं सुराज के सफलतम 20 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर सिरोंज में लटेरी रोड संस्कार गार्डन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा ने  20 दिव्यांग बेटियों का सम्मान शाल, श्रीफल, साफा, तोलिया, उत्तरीय, मिठाई एवं 1000 रुपए नगद भेंट देकर किया। उन्हें हरसंभव मदद देने का आश्वासन भी दिया।

इस अवसर पर विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा कि दिव्यांगजनों का हम सभी सम्मान करें, प्रेमपूर्ण व्यवहार करें एवं सहयोग करें। दिव्यांगता ईश्वरीय देन है। हम भूल कर भी उनको ठेस न पहुँचायें। दिव्यांगजनों के माता-पिता को भी मैं प्रणाम करते हुए आभार व्यक्त करता हूँ क्योंकि वह अत्यंत ही स्नेह एवं प्रेम से अत्याधिक परेशानी उठाकर भी उनका लालन-पालन करते हैं। श्री मोदी जी ने दिव्यांगजनों को अत्यंत सम्मान प्रदान किया है। इसके लिए मैं माननीय मोदी जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।

Some Useful Tools tools