कस्वा बागरौद में लगा विधिक जागरूकता शिविर

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/

मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश के मार्गदर्शन में अखिल भारतीय स्तर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

ग्राम कस्वा बागरोद के सामुदायिक सदन में तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता का आयोजन तृतीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड बासौदा श्रीकृष्ण बरार की अध्यक्षता में किया गया। कार्यकम में जिला विधिक सहायता अधिकारी विदिशा प्रदीप सिंह ठाकुर, त्योंदा थाना प्रभारी संजीव सिंह , बासौदा सामाजिक न्याय विभाग राहुल पंथी, पीएलव्ही व रुद्राक्ष ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष देबेेन्द्र साहू, पंचायत प्रतिनिधि व पीएलव्ही नेतराम अहिरवार सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।

तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण गंजबासौदा अध्यक्ष व द्वितीय जिला न्यायाधीश श्रीमति नीलम मिश्रा ने बताया कि शिविर में निशुल्क विधिक सहायता, मध्यस्तता, लोक अदालत, ग्राम लीगल एंड क्लिनिक, शिक्षा का अधिकार, दहेज अधिनियम, घरेलू हिंसा, भ्रूण हत्या आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई ।