गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय/
पुलिस थाना देहात बासौदा ने मुखबिर की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक श्रीमति मोनिका शुक्ला के निर्देशानुसार एसडीओपी भारतभूषण शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थो के क्रय-विक्रय पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। देहात थाना प्रभारी कुँवर सिंह मुकाती के निर्देशन में गठित टीम ने 60 हजार कीमती 6 ग्राम ब्राउन शुगर व 40 हजार कीमती बाइक के साथ एक आरोपित बन्ने खा को गंज मोड़ पर गिरफ्तार कर धारा 8/21एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कुँवर सिंह मुकाती, उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र लोधी, वीरेंद्र परमार, आरक्षक राकेश रावत, शिशुपालसिंह दांगी, भूपेंद्र शर्मा, प्रमेंद्र नामदेव की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
एनडीपीएस की कार्रवाई में देहात थाना गंजबासौदा की प्रशंसा
अवैध मादक पदार्थो के क्रय-विक्रय के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में महीनों से देहात थाना गंजबासौदा सजगता के साथ लगातार धरपकड़ कर रहा है। पूर्व में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक महेंद्र शाक्य के निर्देशन में भी प्रभावी कार्रवाई हुई, उसके बाद बर्तमान देहात थाना प्रभारी कुँवर सिंह मुकाती के निर्देशन में भी धरपकड़ हो रही हैं। जिससे क्षेत्र के नागरिको में हर्ष व्याप्त है और देहात पुलिस की प्रशंसा की जा रही है। नागरिको ने गंजबासौदा सिटी थाने से भी नशे के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद जताई है ताकि क्षेत्र से इसकी पूर्ण रूप से रोकथाम हो सके।