Vidisha सीएमएचओ डॉ एपी सिंह ने दिए शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण के निर्देश

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय/9893909059 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखण्ड प्रतापसिंह ने समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, समस्त बीपीएम, बीसीएम एवं बीईई को निर्देश दिए हैं कि शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण कार्य संपादित कराएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि कोविन पोर्टल पर उपलब्ध ड्यूलिस्ट अनुसार सभी संवर्गों के पात्र हितग्राहियों को सीव्हीसी या संस्थानुसार संबंधित को टेलीफोनिक सूचना देकर निकटस्थ संस्था पर टीकाकृत करें। यदि किसी व्यक्ति का मोबाईल नं. गलत है तो ड्यूलिस्ट में प्रदर्शित वेनिफीसरी आईडी से सर्च कर संबंधितों को टीकाकृत कराएं।
श्री सिंह ने बताया कि जिले में द्वितीय डोज के ड्यूलिस्ट अनुसार 43988 पात्र हितग्राही हैं एवं प्रिकॉशन डोज 6553 ड्यू हैं। इस हेतु ब्लॉक स्तर पर संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर सभी को टीकाकृत करायें। ग्राम स्तरीय, सेक्टर स्तरीय दल तैयार कर ड्यूलिस्ट अनुसार पांच दिवस में पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत टीकाकरण कार्य कराएं। टीकाकरण कार्य पूर्ण न होने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।

हेल्थ केयर, फ्रन्टलाइन वर्करों को शत-प्रतिशत प्रिकॉशन डोज के संबंध में निर्देश

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखण्ड प्रतापसिंह ने समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, समस्त बीपीएम, बीसीएम, बीईई, सुपरवाईजर, आशा सुपरवाईजर को हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रन्टलाइन वर्कर को शत-प्रतिशत प्रिकॉशन डोज के संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी 2021 से हेल्थ केयर वर्कर कोविड टीकाकरण महाअभियान प्रारंभ किया गया था। जिसकी ड्यू लिस्ट कोविन पोर्टल पर उपलब्ध है। उपलब्ध ड्यूलिस्ट अनुसार संबंधित सीव्हीसी या संस्थानुसार संबंधित को सूचना देकर टीकाकृत करें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखण्ड प्रतापसिंह ने संबंधितों को निर्देश दिए हैं कि दो दिवस के भीतर हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रन्टलाइन वर्कर को शत-प्रतिशत प्रिकॉशन डोज लगवाना सुनिश्चित किया जाकर शत-प्रतिशत का प्रमाण-पत्र जारी कर कार्यालय में प्रस्तुत करें। शत प्रतिशत टीकाकरण न होने की स्थिति में संबंधित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।

कोविड कमाण्ड सेन्टर हेतु रात्रिकालीन ड्यूटी तैनाती
वर्तमान में कोविड-19 केस की संक्रमण की अधिकता को देखते हुए जिला चिकित्सालय परिसर विदिशा में डिस्ट्रिक कोविड कमाण्ड सेन्टर स्थापित किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखण्ड प्रताप सिंह के द्वारा रात्रिकालीन ड्यूटी (रात्रि 8 बजे से प्रातः 8 बजे तक) हेतु पैरामेडिकल स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें एमपी डब्ल्यू ग्यारसपुर कन्छेदीलाल अहिरवार को दिनांक तीन फरवरी 2022 से 09 फरवरी 2022 तक के लिए तैनात किया गया है। इसी प्रकार एमपी डब्ल्यू त्यौंदा सूरज अहिरवार को दिनांक 10 फरवरी से 16 फरवरी 2022, एमपी डब्ल्यू ग्यारसपुर संजय नायर को दिनांक 17 फरवरी से 23 फरवरी 2022 तथा एमपी डब्ल्यू त्यौंदा संतोष कुमार बेलिया को दिनांक 24 फरवरी 2022 से 02 मार्च 2022 तक के लिए ड्यूटी पर तैनात किया गया है। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा जारी पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि एमपी डब्ल्यू ग्यारसपुर श्री महेश खंगार उक्त कर्मचारी के ड्यूटी के समय पर ड्यूटी करेंगे।

249 सेम्पल पॉजिटिव प्राप्त हुए

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार दो फरवरी को 249 सेम्पल पॉजिटिव प्राप्त हुए है जिसमें सर्वाधिक विदिशा विकासखण्ड में 103, नटेरन में 36, ग्यारसपुर में 34, बासौदा में 33, लटेरी एवं कुरवाई में क्रमशः 15-15 तथा सिरोंज में 13 सेम्पल पॉजिटिव प्राप्त हुए है।

साढे छह हजार से अधिक का टीकाकरण हुआ

विदिशा जिले में कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण कार्य की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि 15 से 17 आयु वर्ग के किशोर किशोरियों के अलावा फ्रंट लाइन वर्करो की प्रिकाशन डोज लगाने का कार्य किया जा रहा है।

बुधवार दो फरवरी की सांय छह बजे तक 15 से 17 आयु वर्ग के 5394 बच्चों का टीकाकरण किया गया है। वहीं 317 फ्रंट लाइन वर्करों को प्रिकाशन डोज लगाया गया है। संस्थावार कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण की जानकारी इस प्रकार से है। ग्यारसपुर में 197 बच्चों का व 49 फ्रंट वर्करों का, इसी प्रकार बासौदा एवं त्योंदा में 188 एवं 67, कुरवाई में 892 तथा 08 का, सिरोंज में 833 एवं 121 को, लटेरी में 788 एवं 07 का, शमशाबाद नटेरन में 1020 एवं 05 का जबकि विदिशा पीपलखेडा संस्था में 15 से 17 आयु वर्ग के 576 युवक युवतियों का तथा 60 फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण किया गया है।