Ganjbasoda उप-जेल अधीक्षक के प्रयास से बंदियों को मिले ऊनी कपड़े

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/


स्थानीय उप जेल में बंद विचाराधीन बंदियों को उप जेल अधीक्षक आलोक भार्गव के प्रयासों से एचडीएफसी बैंक द्वारा ऊनी कपड़े स्वेटर आदि दान में मिल गए हैं जिससे उन्हें ठंड से राहत मिल जायेगी।

शनिवार को उप जेल में एचडीएफसी के बंटी परिहार, जितिन राजपूत व उप जेल अधीक्षक द्वारा 20 विचाराधीन बंदियों को स्वेटर वितरित किये गए। जिनके पास ठंड से बचाव के लिए कोई व्यवस्था नही थी न उन्हें घर परिवार द्वारा लाकर दिए गए थे। सरकार द्वारा भी विचाराधीन बंदियों के लिए कपड़े देने का नियम नही हैं , जिससे ठंड में उन्हें परेशानी उठाना पड़ रही थी।

गंजबासौदा उप जेल अधीक्षक ने व्यक्तिगत रूप से मिलकर सहयोग का निवेदन किया जिससे यह व्यवस्था हो सकी। बंदियों ने उप जेल अधीक्षक आलोक भार्गव व दानदाताओं का धन्यवाद देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।