mantrashakti banner

Lateri जंगल से डेढ़ लाख की अवैध सागौन सहित 9 बाइक जब्त

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ लटेरी रविकांत उपाध्याय/


लटेरी-शमशाबाद वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोलुआ के पास टोका बीट से वन विभाग ने पुलिस बल के साथ कार्रवाई करते हुए डेढ़ लाख रुपये कीमत की अवैध कटी सागौन की लकड़ी व 9 मोटरसाइकिल जब्त की हैं। हालांकि कार्रवाई की भनक लगते ही वन माफिया मौके से भागने में सफल हो गया। पुलिस जब्त बाइक की जांच पड़ताल कर रही हैं जांच के बाद ही पता चलेगा कि बाइक चोरी की हैं या फिर आरोपियों की हैं। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञात हो कि इस क्षेत्र में वन माफिया बड़े पैमाने पर सक्रिय होकर जंगल का सफाया करता आ रहा है। कार्रवाई के दौरान बन माफिया पर हमले भी हो चुके हैं। अतिक्रमण कर खेती की जा रही है।

Some Useful Tools tools