विश्व विकलांग दिवस पर विविध कार्यक्रमो का आयोजन
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा रविकांत उपाध्याय/
विश्व विकलांग दिवस पर विदिशा जिला मुख्यालय पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। जिला खेल स्टेडियम परिसर में सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण तथा जिला शिक्षा केन्द्र (सर्व शिक्षा) के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में जिले के 250 से अधिक दिव्यांजनों ने विभिन्न प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपने हुनरो से दर्शकों का ध्यान आकर्षित कराया है।
दिव्यांगजनों का हौंसला अफजाई करते हुए विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि निःशक्तजन भी समाज के अंग है। शासन प्रशासन उनकी मदद के लिए सदैव तत्पर है। हम सबका भी दायित्व है कि वे किसी भी प्रकार से अपने-आप को कमजोर ना समझें की सीख देते हुए दिव्यांगों को आत्म निर्भर होने की ओर अभिप्रेरित करें।
विदिशा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी रंधीर सिंह ने दिव्यांग बच्चों के द्वारा बनाई गई रंगोली की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे भी किसी ना किसी क्षेत्र में हुनर रखते है अतः हम सबका दायित्व है कि हम उनकी कलाकृति के हुनर को बढावा देने का प्रयास करें।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टण्डन ने कहा कि शासन की अनेक योजनाएं दिव्यांगो के पुर्नरोत्थान हेतु संचालित की जा रही है। पढाई के क्षेत्र में पीछे ना रहे इसके लिए दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष विद्यालय संचालित किए जा रहे है। उन्होंने दिव्यांग बच्चों की मदद हेतु संचालित स्वंयसेवी संस्थाओं के कार्यो की भी उन्होंने भूरि-भूरि प्रशंसा की है।
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने दिव्यांग बच्चों से मिलकर उनका हौंसला अफजाई किया। साथ ही स्वंयसेवी संस्थाओं के संचालकों से कहा कि वे जिले में दिव्यांगो के लिए नवाचार की ओर अग्रसर हो। शासन प्रशासन की जहां मदद की जरूरत पडें तो संज्ञान में जरूर लाएं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
विश्व विकलांग दिवस आयोजन स्थल पर जिले में संचालित दिव्यांगजनों के पुर्नरोद्वार संस्थाओं में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। जिसे अतिथियों के अलावा अन्य ने एकटक देखा और करतल ध्वनि से हौंसला अफजाई किया। दिव्यांगजनों के द्वारा एकल -सामूहिक गान एवं नृत्य के अलावा फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में सहभागिता निभाई है।
खेल में हुनर दिखाया
दिव्यांगजनों के लिए आयु वर्ग एवं दिव्यांगता ग्रुप आधार पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। उपरोक्त प्रतियोगिता के विजेताओं एवं अन्य के लिए अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कृत
कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी दिव्यांगजनों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया है। विभिन्न विधाओं में आयोजित खेल सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले दिव्यांग भी पुरस्कृत हुए है।
मोटराईज्ड ट्राय-साइकिल प्रदाय
एडीपी योजना अंतर्गत बैटरी चलित मोटराईज्ड ट्राय-साइकिल आज विश्व विकलांग दिवस पर हितग्राहियों को प्रदाय की गई है। विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव ने स्वेच्छानिधि से तीन हितग्राहियों के लिए मोटराईज्ड ट्राय-साइकिल प्रदाय करने हेतु 17-17 हजार रूपए का अंशदान दिया है। जबकि शेष 25 हजार रूपए की राशि भारत सरकार के द्वारा प्रदाय की गई हैं इस प्रकार प्रत्येक मोटराईज्ड ट्रायासाइकिल की कीमत 42-42 हजार रूपए है।
विदिशा विधायक शशांक भार्गव, कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने आज अपने हाथो से जिन तीन दिव्यांगजनों को बैटरी चलित मोटराईज्ड ट्रायसाइकिल प्रदाय की है उनमें भगत सिंह कालोनी विदिशा के गणेशराम कुमशवा, बंटीनगर के प्रभुलाल सेन तथा ग्राम बेहलोट के ख्याली वंशकार शामिल है।
कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण विभाग के संचालक डॉ पीके मिश्रा ने आयोजन के उद्वेश्यों को रेखांकित करते हुए स्वागत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन विजय श्रीवास्तव ने किया इस अवसर पर स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागो के अधिकारी, कर्मचारी व दिव्यांगजनों के पुनरोत्थान हेतु संचालित संस्थाओं के पदाधिकारी, बच्चे तथा स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।