mantrashakti banner

Ganjbasoda मिनी स्मार्ट सिटी योजना के कार्यो की समीक्षा कर मौके पर की जाँच-पड़ताल

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय / 8085883358

गंज बासौदा नगर के मिनी स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत विभिन्न कार्यों की समीक्षा के लिए गठित निगरानी समिति की बैठक पटवारी सभाकक्ष केबीसी रूम में गुरुवार को कलेक्टर उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता व क्षेत्रीय विधायक श्रीमति लीना संजय जैन, एसडीएम रोशन राय की मुख्य उपस्थिति में आयोजित की गई।

बैठक में योजना के तहत संचालित विभिन्न कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक के बाद नगर में योजना के तहत किये गए कार्यों व निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में बासौदा मिनी स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट अधिकारी, तहसीलदार बासौदा केएस मंडेलिया, नगर पालिका सीएमओ निशांतसिंह ठाकुर सहित अन्य कर्मचारीगण मौजुद थे।

Some Useful Tools tools