Ganjbasoda महापुरुषों के आदर्शों पर चलने का दिलाया संकल्प

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/ 

स्वर्गीय श्री नारायण सदाशिव पिंगले सेवा संस्थान गंजबासौदा द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती, क्रांतिकारी नेता खुदीराम बोस की जयंती एवं देश के प्रख्यात हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर विश्व दिव्यांग दिवस एवं भोपाल गैस त्रासदी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। 
इस कार्यक्रम में समाजसेवी गणेश राम रघुवंशी पंडित अरविंद अवस्थी , सत्य प्रकाश सेन , नगर रक्षा समिति के प्रांतीय संयोजक दीपक तिवारी , अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष सुनील भावसार सत्य प्रकाश सेन युवा कवि नीलेश चतुर्वेदी आशीष दुबे डॉ अशोक रोहले शैलेंद्र सक्सेना अभिनय श्रीवास्तव विजय अरोड़ा जी दिलीप देसाई प्रेम सिंह तोमर जी रविंद्र भावसार गजेंद्र आदिच्य महेंद्र सिंह सूर्यवंशी, दिलीप सिंह रघुवंशी आदि ने संबोधित किया ज्ञातव्य रहे कि स्वर्गीय डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी के जन्मदिवस को अधिवक्ता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष सुनील भावसार एवं अधिवक्ता पंडित अरविंद अवस्थी का भी पुष्पा हार श्रीफल एवं तिलक लगाकर सम्मानित किया गया दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग परशुराम भैया का शाल श्रीफल से एवं पुष्प माला पहनाकर उनको भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर शिक्षाविद शैलेंद्र पिंगले सुनील बाबू नीलेश चतुर्वेदी एवं आशीष दुबे ने मेजर ध्यानचंद खुदीराम बोस डॉ राजेंद्र प्रसाद के कृतित्व एवं व्यक्तित्व प्रकाश डालते हुए उन्हें सदी का महान महानायक बतलाया । पंडित अरविंद अवस्थी रक्षा समिति के प्रांतीय संयोजक दीपक तिवारी गणेश राम रघुवंशी सत्य प्रकाश सेन ने उनके बलिदानी जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता पर जोर दिया। दिलीप देसाई विजय अरोरा शैलेंद्र सक्सेना अभिनय श्रीवास्तव ने युवाओं से अनुरोध किया कि वे खुदीराम बोस के एवं मेजर ध्यानचंद जी के के आदर्शों से प्रेरणा लेकर उन पर चलने का संकल्प लें।

कार्यक्रम का संचालन सुनील बाबू ने किया एवं आभार व्यक्त विजय अरोरा ने किया।