कलेक्टर-एसपी ने सुझाव लेकर बताईं प्राथमिकताएं

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासनिक कसावट सहित जनता से मांगा सहयोग

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रविकांत उपाध्याय/


विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव व पुलिस अधीक्षक श्रीमति मोनिका शुक्ला ने गंजबासौदा शहर थाना परिसर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में शहरवासियों से क्षेत्र के विकास के सुझाव लेने के साथ ही प्राथमिकताएं बताई और कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए सहयोग भी मांगा। जिससे प्रतिवंधो का सामना न करना पड़े।

इस मौके पर एसडीएम रोशन राय, एसडीओपी भारतभूषण शर्मा, सीएमओ निशांतसिंह ठाकुर, शहर टीआई श्रीमति सुमि देसाई, देहात थाना प्रभारी महेंद्र शाक्य, पूर्व विधायक निशंक जैन, वरिष्ठ व्यापारी संजय पलोड़, नीलेश अग्रवाल, संदीप ठाकुर, श्रीकृष्ण तिवारी सहित पत्रकारगण व नागरिकगण मौजूद थे। 

संक्रमण रोकने में करें सहयोग- कलेक्टर

जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, नागरिकों व पत्रकारों की सलाह लेने के बाद कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने कहा कि सलाह के अनुसार क्षेत्र में प्रशासनिक कसावट लाई जाएगी। सरकारी अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे सुधारबाये जाएंगे, थोक सब्जी मार्किट का अतिक्रमण हटाया जाएगा। कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नागरिकों व्यापारियों से सहयोग मांगा। वेक्सीन लगबाने के लिए अपील की। मास्क और दूरी रखने की बात कही। ताकि तीसरी लहर को दूसरी लहर जैसा कहर न बरपाने दिया जाए। स्मार्ट सिटी के कार्यो की शिकायत मिलने पर जांच कर जल्दी कार्य करबायें जाने के निर्देश दिए और स्वयं भी जांच पड़ताल की। कलेक्टर एसपी ने एसजीएस कॉलेज स्थित हेलीपेड का जायजा लिया। ज्ञात हो कि एक निजी आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी का शामिल होने की संभावना है। इसकी व्यवस्थाएं भी देखी गईं।

नशे के कारोबार पर अंकुश – एसपी

पुलिस अधीक्षक श्रीमति मोनिका शुक्ला ने बताया कि नशे के अवैध कारोवार पर अंकुश लगाया जाएगा। इसकी जड़ो पर प्रहार करने की तैयारी है। अपराधो की सूचना उनके फोन पर भी दी जा सकती है। पुलिस बल बढ़ाया जाएगा। जनता से लगातार संवाद के लिए कहा गया है। पुलिस की मदद करें ताकि अपराध घटित होने से रोके जा सकें।