निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित, 150 को दी दवाएं

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/  

सद्गुरु विजन सेंटर मिल रोड पर सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में चिकित्सक डॉक्टर राजकरण वर्मा द्वारा 267 रोगियों के नेत्र परीक्षण कर 95 मरीजों को मोतियाबिंद चिन्हित किया गया। 150 मरीजों को निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया एवं 25 मरीजों को चश्मे के नंबर निकालने की सलाह दी गई।

इस अवसर पर लायंस क्लब गंजबासौदा द्वारा मरीजों को नाश्ते का वितरण एवं बिस्कुट के पैकेट वितरित किए गए। लायंस क्लब की अध्यक्ष आरती गर्ग, कोषाध्यक्ष मधु लता अग्रवाल, लायन विनीता गोयल, विजय अरोरा आदि ने अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया।  शिविर का आयोजन स्वर्गीय श्री नारायण सदस्यों पिंगले सेवा संस्थान के सहयोग से प्रति मंगलवार को किया जाता है। मरीजों की एक बस आज रवाना की गई । शिविर में समाजसेवी गणेश राम रघुवंशी एवं सुनील बाबू ने कहा कि नेत्र रोगियों की सेवा करना पुण्य का कार्य है जोकि सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के माध्यम से लगातार किया जा रहा है। समाजसेवी रवि उपाध्याय एवं अन्य पदाधिकारियों के सहयोग से लगातार शिविरों का आयोजन कर अंधत्व निवारण के दिशा में सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर लायन विनीता गोयल मधु लता अग्रवाल अध्यक्ष आरती गर्ग विजय अरोरा ने कहा कि आगामी दिनों में लायंस क्लब द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिविर लगाए जाएंगे। महेंद्र सिंह फौजी ठाकुर राम गोपाल गुप्ता दिलीप देसाई ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है राजकरण वर्मा ने मरीजों को नेत्र रोगों से बचाव के लिए तरीके बताएं और कहा कि प्रति मंगलवार को नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता है तथा मोतियाबिंद के मरीजों के ऑपरेशन के लिए आनंदपुर भेजा जाता है हेमंत भंडारी ओम महेंद्र सिंह फौजी ठाकुर ने आभार व्यक्त किया। महेंद्र सिंह सूर्यवंशी ने कार्यक्रम का संचालन किया।