माँ अन्नपूर्णा महोत्सव के शुभारंभ पर निकली चुनरी यात्रा

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/ 

गंज बासौदा नगर में वुधवार को 20 वां भव्य मां अन्नपूर्णा महोत्सव चुनरी यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। यात्रा मां शीतला शक्ति धाम से मां अन्नपूर्णा मंदिर देवनगरी बेलोट मंदिर तक निकाली गई।

ज्ञात हो कि मां अन्नपूर्णा महोत्सव पिछले 19 वर्ष से मां अन्नपूर्णा मंदिर बेलोट में आयोजित किया जा रहा है जिसमें मां की श्रृंगार आरती भोग आरती संध्या आरती महोत्सव के दौरान दुर्गा पाठ आदि का आयोजन पूरे 25 दिवस तक किया जाता। इस 25 दिवसीय आयोजन में मां अन्नपूर्णा का विशेष श्रंगार प्रसाद दिया जाता है। मान्यता यह है कि इस कार्यक्रम में दिए जाने वाला अन्न का दाना जब घर में रहता है वह घर धन-धान्य से संपूर्ण रहता है एवं इस कार्यक्रम में प्राप्त होने वाले सुहाग की सामग्री का विशेष महत्व रहता है।

कार्यक्रम के व्यवस्थापक पंडित वेद प्रकाश मिश्रा द्वारा यह कार्यक्रम विश्व के मंगल कामना हेतु पिछले 19 सालों से किया जा रहा है।