Bhopal : गायत्री शक्तिपीठ पर प्रांतीय युवा संगोष्ठी आयोजित

शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधियों ने प्रदेश भर के युवा गायत्री परिजनों को दिया मार्गदर्शन, जनवरी 2022 में शान्तिकुंज किया आमंत्रित,

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ भोपाल रमाकांत उपाध्याय/ 9893909059 

अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में भोपाल गायत्री शक्तिपीठ पर कोरोना काल के लंबे अंतराल के बाद प्रांतीय युवा संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस युवा संगोष्ठी में मध्यप्रदेश प्रान्त के 40 से अधिक जिलों से गायत्री परिवार युवा मंडल युवा प्रकोष्ठ के सदस्य मौजूद रहे।

 

इस प्रांतीय युवा संगोष्ठी को शान्तिकुंज हरिद्वार प्रतिनिधिगण युवा आंदोलन के राष्ट्रीय प्रभारी केदार प्रसाद जी दुबे, राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ के आशीष कुमार सिंह जी व गायत्री परिवार सेंधवा प्रमुख मेवालाल जी ने संबोधित कर गायत्री परिवार द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन में सक्रिय रूप से भागीदारी करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर जिले व प्रदेश की टीम से परिवार की गतिविधियों की जानकारी लेकर उन्हें आगे बढ़ाने की बात कही गई। सालभर की योजनाएं तैयार कर उनकी जानकारी भेजने का कहा गया। युवाओं से समयदान देने का आह्वान किया गया। ताकि गायत्री परिवार के आंदोलन का लाभ सभी को मिले और गुरुदेव के विचार घर घर पहुँचे। प्रदेश व जिले की टीम को हरिद्वार आमंत्रित किया गया।

संगोष्ठी में भोपाल जोन प्रभारी प्रभाकांत तिवारी, युवा प्रकोष्ठ के प्रांत संयोजक विवेक जी चौधरी , रमेश नागर जी, श्रीमती शांति बारपेटे जी,  अमर धाकड़ (बड़वानी), गायकवाड़ जी (भोपाल) शक्तिपीठ से, अनिल तिवारी (सागर) प्रदीप कुमार मिश्रा (भोपाल) , योगेश हरोदे जी, मेघा तिवारी जी , योगिनी गायत्री जी, मुकेश तिवारीजी, सौरभ गुप्ताजी ( विदिशा)  युवा एवं रचनात्मक आंदोलन के जुड़े सैकड़ों गायत्री परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित शामिल हुए।

युवा परिजन पाटिल जी को दी श्रद्धांजलि

संगोष्ठी के प्रारंभ में ही परिजनों ने परम प्रिय हँसमुख व्यक्तित्व के धनी हरिद्वार के भाई स्वर्गीय योगेश पाटिल जी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि प्रदान की गईं, तत पश्चात संगोष्ठी प्रारंभ हुई।