कालापठार प्राथमिक शाला मे लगा बाल मेला, बच्चो ने बेचे खाने पीने के सामान
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/ 9893909059
प्राथमिक शाला कालापठार मे बाल मेला आयोजित किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने दुकानें लगाई। सीएसी संदेश मिश्रा, शासकीय अध्यापक संगठन के भोपाल संभाग उपाध्यक्ष अमर सिंह तोमर शाला प्रभारी प्रथ्वी सिंह रघुंवंशी, शिक्षक गोपाल दास अहिरबार, श्रीमती रानी रघुवंशी ने भी बच्चों से सामग्री खरीदकर उनका उत्साह बर्धन किया।
प्राथमिक शाला प्रभारी प्रथ्वी सिंह रघुवंशी ने बताया कि छात्र छात्राओं ने तरह तरह की खाने की सामग्री की दुकानें लगाई । इस अवसर पर छात्रो का उत्साह और खुशी देखते ही बनती थी बच्चे छात्रो की दुकानो से खाने पीने का सामान खरीद रहे थे और बडे चाव और स्वाद से खा रहे थे।।
स्कूल की छात्रा दुर्गा अहिरबार , मोनिका अहिरबार ने बताया कि ऐसे आयोजनो हम सब छात्राओं को बहुत अच्छे लगते है जिसमे हमे खाने पीने का सामान मम्मी के मार्गदर्शन मे स्वयं बनाकर कुछ सीखने का भी मौका मिलता है और व्यवसायिक गुण भी विकसित होते हैं। दुकानो मे चना, पोआ , टाफी , फुलझडी , मूगंफली, सेवफल जामफल,कुरकुरे, पुंगा, पपडी, आदि सामग्री थी। 14 नवंबर को अबकाश के चलते बुधबार को यह मेला लगाया गया।