डेढ़ साल के बाद मंगलवार को प्रदेशभर में शुरू हुआ जनसुनवाई कार्यक्रम ,
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @विदिशा रमाकांत उपाध्याय/
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के द्वारा आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 85 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया है। कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा मौके पर 55 आवेदनों का निराकरण किया गया है।
जिला पंचायत क सभागार कक्ष में आयोजित हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में जैसे ही कलेक्टर श्री भार्गव ने जिला पंचायत भवन में प्रवेश किया तो रास्ते में बैठे दिव्यांग की ओर अनायास ही उनका ध्यान गया और वे सीधे दिव्यांग श्री गोविंद सिंह से संवाद करने लगे। दिव्यांग ने ट्रायसाइकिल दिलाए जाने की मंशा जाहिर की। कलेक्टर श्री भार्गव ने मौके पर सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि आज ही आवेदक को साइकिल प्रदाय कर अवगत कराएं। श्री बाढ वाले गणेश मंदिर के समीप निवासरत दिव्यांग श्री गोविंद सिंह ने जैसे ही अपनी मंशा को पूरा होता देखते हुए उन्होंने कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कलेक्टर श्री भार्गव को चिरौल वाली माता मंदिर क्षेत्र में निवास करने वाली श्रीमती दीपा अहिरवार ने अपना आवेदन प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया कि उनके पास पात्रता पर्ची होने के बाबजूद राशन नही दिया जा रहा है। कई बार सम्पर्क करने पर नगरपालिका व दुकानदारो के द्वारा आश्वासन देकर बाद में आने का बोल देते है। कलेक्टर श्री भार्गव ने आवेदिका की परिस्थिति और पात्रता पर्ची के बाबजूद राशन नही मिलना को अतिगंभीरता से लेते हुए मौके पर मौजूद डीएसओ को सख्त हिदायत दी है कि हितग्राही को राशन किन कारणो से नही मिल रहा है और इसके लिए दोषी कौन है कि जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें ताकि संबंधितों पर सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होनें आवेदिका के साथ आए पति श्री राकेश अहिरवार से कहा कि शीघ्र ही राशन मिलने लगेगा यदि दो दिवस के भीतर राशन नही मिलता है तो मुझे फोन पर अवगत कराएं। आवेदक के द्वारा बतलाए जाने पर कि उनकी दो बच्चियां कक्षा छटवीं एवं पांचवीं में पढती है। उन दोनो के लिए छात्रवृत्ति की सुविधा शुरू हो सके ततसंबंध में जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा कार्यवाही क्रियान्वित की गई है। कलेक्टर श्री भार्गव को ग्राम पंचायत अंडियाकला के उप सरपंच श्री रमेश अहिरवार ने आवेदन प्रस्तुत कर पंचायत क्षेत्र में अवैध निर्माण कराए गए भवनो के संबंध में जानकारी से अवगत कराया है। उक्त प्रकरण की जांच हेतु जिला पंचायत सीईओ को अधिकृत किया गया है। सिरोंज निकाय क्षेत्र के सिंकदरापुरा वार्ड नम्बर 16 की रामवती ने आवास योजना अंतर्गत कुटीर निर्माण स्वीकृत कराए जाने का आवेदन प्रस्तुत करने पर जनपद पंचायत सिरोंज को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी प्रकार ग्राम पंचायत रमपुराजागीर में शासकीय निर्माण कार्यो में हुए गबन की जानकारी में साक्ष्य सहित प्रस्तुत करने पर जिला पंचायत सीईओ को जांच करने हेतु अधिकृत किया गया है। ग्राम सिमरहार के आवेदक श्री हरिसिंह रघुवंशी ने बताया कि मेरी भूमि का सीमांकन आवेदन एक वर्ष चार माह से लंबित है जिस पर अब तक कोई कार्यवाही नही की गई है उक्त प्रकरण को अति गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए और तीन दिवस के भीतर टोटल मशीन के माध्यम से की गई कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए है।
जनसुनवाई कार्यक्रम में आज प्राप्त हुए अधिकांश आवेदन उचित मूल्य दुकानो से राशन प्राप्त ना होगा। आवासीय कुटीर दिलाए जाने के तथा निर्माण कार्यो से संबंधित शिकायते, स्वरोजगारमूलक योजनाओ का लाभ दिलाने तथा राहत राशि अब तक प्राप्त नही होने से संबंधित थे। उपरोक्त आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा संबंधित विभागो के अधिकारियों को दिए गए है।
जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, डिप्टी कलेक्टर एवं जनसुनवाई कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग के अलावा विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी मौजूद थे।