पात्र हितग्राहियों को बाटें स्वीकृत प्रमाणपत्र

जनकल्याण और सुराज अभियान का आयोजन

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @विदिशा रमाकांत उपाध्याय/

                जनकल्याण और सुराज के 20 वर्ष के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में आज जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह कक्ष में किया गया था। अतिथियों द्वारा आयोजन की शुरूआत दीप प्रज्जवलन, कन्या पूजन और कन्याओं के स्वागत के साथ कार्यक्रम का शुभांरभ किया। 

                मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित पंधाना में आयोजित हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आयोजन स्थल पर देखा व सुना गया है।

                एसएटीआई में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सदैव गांव, गरीब और बेटियों की चिंता की है। मध्यप्रदेश एक मात्र ऐसा राज्य है जहां बेटियो के उत्थान हेतु अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है जिनका अनुसरण अन्य राज्यों के द्वारा कर लागू की गई है। उन्होंने कहा क बेटियों का जन्म हो, शिक्षा हो, विवाह हो या फिर रोजगार इन सबके लिए शासन द्वारा हर स्तर पर मदद की जा रही है। मुख्यमंत्री जी के सपने को साकार करने के लिए उन्होंने बेटियों से आव्हान किया कि वे आगे आएं और शासन की योजनाओं से लाभांवित होकर स्वंय और परिवार के विकास और परिवर्तन के सहभागी बनें।

                पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टण्डन ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वराज के क्षेत्र में किए गए अभिनव परिवर्तन को रेखांकित करते हुए उपरोक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्धेश्य आमजनो के कार्य बिना किसी परेशानी के समय सीमा में पूरे हो। उन्होंने कहा क आजादी के बाद महिलाओं और बेटियों के विकास के लिए जो योजनाएं, अधिकार प्रदाय किए गए है वे इससे पहले कभी नही मिले थे।

                श्री टण्डन ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा बच्चियों के विकास के लिए अनेको अभिनव कार्यक्रम व योजनाएं संचालित की जा रही हैं। मुख्यमंत्री स्वंय बेटियो के मामा है और हर मामा अपनी भांजियों के लिए हर प्रकार से जतन कर उनको आगे बढाने का कार्य करता है ठीक वैसे ही मुख्यमंत्री जी कर रहे है उन्होंने महिलाओे के लिए निःशुल्क गैस कनेक्शन, आवास, कुपोषण से मुक्ति, आंगनबाडी केन्द्रो में नियुक्तियों के अलावा महिलाओं के जीवनस्तर में सुधार लाने के लिए किए जा रहे दीर्घायु कार्यो व संचालित योजनाओं पर गहन प्रकाश डाला है। कार्यक्रम को जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह धाकड, श्रीमती मंजरी जैन ने भी सम्बोधित किया। अतिथियों द्वारा मातृ वंदना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, छात्रवृत्ति स्वीकृति के प्रमाण पत्र बालिका हितग्राहियों को प्रदाय किए गए है

कार्यक्रम स्थल पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के अलावा जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई अहिरवार समेत अन्य जनप्रतिनिधि और विभिनन विभागो के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश शिवहरे ने आयोजनो के उद्धेश्यों को रेखांकित किया। अतिथियों सहित अन्य के द्वारा कुपोषण से निजात दिलाने हेतु पोषित थाली पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन कर समूहो के द्वारा तैयार किए गए पोषक खाद्य पदार्थो को चखा भी है। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीप्ति शुक्ला के द्वारा किया गया।