वन विभाग ने इमरती लकडी परिवहन करते वाहन किये जप्त
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ ग्यारसपुर रविकांत उपाध्याय/
वन विभाग को ग्यारसपुर परिक्षेत्र में अवैध इमरती लकडी परिवहन होने की सूचनाएं मिलने पर उप वन मण्डलाधिकारी राजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में ग्यारसपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी श्रीमति स्मृति दुबे ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से परिवहन हो रही खैर सतकट 26 नग (1.061घनमीटर) को मय वाहन सहित जप्त करने में सफलता हासिल की है।
उप वन मण्डलाधिकारी श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना के आधार पर वनरक्षक दीवान सिंह किरार, शोभाराम विश्वकर्मा, संजय मीना, अनुज शर्मा, संगीता अहिरवार, भरत कुमार मिश्रा एवं अन्य वन स्टाप के द्वारा कालापाठा चौराहे के पास सिंघ नदी के समीप एक महेन्द्र पिकअप सफेद रंग की क्रमांक एमपी-67जी-0127 मेक्सिमो में भण्डारित पाए जाने पर एक दो मोटर साइकिल टीव्हीएस स्टार सिटी बी सिल्वर रंग क्रमांक एमपी-40 एमजी- 6032 तथा बजाज सिटी 100 रंग काला लाल क्रमांक एमपी-38 एमक्यू- 0983 वाहन भी मौके पर खडे पाए गए जो आरोपियों द्वारा अपराध करने में उपयोग किए गए थे। पिकअप वाहनचालक इंसाफ खां निवासी बेगम गंज एवं अन्य साथी अनीस खां, सलमान खां , अफसर खां बेगमगंज के निवासी है इसके अलावा मिहिलाल निवासी बरमढी, चतुर्भुज निवासी हिम्मतपुर का आरोपी मानते हुए वन अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण में जप्त वाहन को राजसात करने की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।