Vidisha जिले में अब तक 431.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज, नाले में बहे युवक का मिला शव

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय / 8085883358

जिले में अब तक 431.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है कि जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख राजेश राम ने बताया कि मंगलवार 12 जुलाई को जिले में 43.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है। ज्ञातव्य हो कि जिले की औसत वर्ष 1075.50 मिमी है। गौरतलब हो कि उक्त अवधि में गत वर्ष 264.6 मिमी औषत वर्षा दर्ज हुई थी।

तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर मंगलवार 12 जुलाई को दर्ज वर्षा की जानकारी तदानुसार विदिशा में 55 मिमी, बासौदा में 20.2 मिमी, कुरवाई में 29.4, सिरोंज में 8 मिमी, लटेरी में 35 मिमी, ग्यारसपुर में 17 मिमी, गुलाबगंज में 47 मिमी, नटेरन में 118 मिमी एवं शमशाबाद में 66 मिमी तथा पठारी तहसील में 43 मिमी वर्षा दर्ज की गई हैं।

तहसीलवार अब तक दर्ज वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है- विदिशा में 597 मिमी, बासौदा में 396.4 मिमी, कुरवाई में 472 मिमी, सिरोंज में 337 मिमी, लटेरी में 279 मिमी, ग्यारसपुर में 482 मिमी, गुलाबगंज में 424 मिमी, नटेरन में 550 मिमी, शमशाबाद में 494 मिमी तथा 12 जुलाई तक पठारी में 284 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।

गड्ढे में गिरने से किशोरी की मौत, नाले में बहे युवक का शव मिला 

विदिशा जिले में भारी बारिश से हालात बेहाल है, बुधवार को भी अलर्ट जारी किया गया है। बिजली गिरने से भी मौत हो चुकी है। मंगलवार को एक गड्ढे में साइकिल फंसने से गिरने के कारण 12 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई है जबकि एक दिन पहले नाले में बहे युवक का शव भी रेस्क्यू टीम को मिला है। प्रशासन से बारिश के समय बचाव की अपील की है।