गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय / 8085883358
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके उपाध्याय ने आज विश्व क्षय दिवस पर जन जागरूक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त रैली नीमताल गांधी चौक विदिशा मुख्य मार्ग होते हुए श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय विदिशा पर समापन किया गया।
जनजागरूकता रैली के माध्यम से टीबी रोग से बचाव व उपचार का प्रचार-प्रसार तख्तियों एवं पैंपलेट वितरण कर किया गया है। इसके बाद जनरल नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर में एक कार्यक्रम में ऐसे क्षय रोगी जिन्होंने उपचार के बाद टीबी पर विजय प्राप्त की एवं ऐसे कर्मचारी एवं आशा कार्यकर्ता जिन्होनें जन जागरूकता ,उपचार एवं मरीजों एवं विभाग से समन्वय स्थापित कर अच्छा कार्य किया उनको जिला स्वास्थ्य अधिकारी क्रमांक 2 जिला क्षय अधिकारी डॉ पुनीत माहेश्वरी, डीपीएम आशुतोष घुटे, डीसीएम डॉ राकेश कुमार पंथी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
पांच हजार से अधिक बच्चों का टीकाकरण
12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड वैक्सीन टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन 5440 बच्चों का टीकाकरण सांय छह बजे तक किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके उपाध्याय ने बताया कि टीकाकरण अभियान के लक्ष्य प्राप्ति हेतु विशेष पहल की जा रही है। अभियान के दूसरे दिन अर्थात गुरूवार 24 मार्च को स्वास्थ्य संस्थावार 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के हुए टीकाकरण की जानकारी अनुसार ग्यारसपुर में 511, बासौदा एवं त्योंदा में 1461, कुरवाई में 508, सिरोंज में 521, लटेरी में 344, शमशाबाद व नटेरन में 1005 तथा विदिशा एवं पीपलखेडा में 1090 बच्चों का टीकाकरण कार्य किया गया।