गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने आज कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में भू-अर्जन प्रकरणों के निराकरण हेतु शासन द्वारा जारी नवीन दिशा निर्देशो की जानकारी दी है। गौरतलब हो कि लटेरी विकासखण्ड में निर्माणाधीन टेम जल सिंचाई परियोजना तथा सिरोंज की सेमलखेडी में मध्यम सिंचाई परियोजना के निर्माण कार्य हेतु भू-अर्जन की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित व निर्विध्न रूप से संपादित कराने हेतु शासन के नवीन दिशा निर्देशों का अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित हो कि जानकारी से अवगत कराया गया है।
अपर कलेक्टर वृदांवन सिंह ने सिरोंज एसडीएम प्रवीण प्रजापति, लटेरी एसडीएम बृजेन्द्र रावत के अलावा जल संसाधन विभाग के बासोदा परियोजना क्षेत्र की कार्यपालन यंत्री श्रीमती प्रतिभा सिंह को भू-अर्जन प्रक्रिया के लिए जिन धाराओं का प्रकाशन कराया जाता है के अनुसार कार्यवाही संपादित करने के उपरांत परियोजना के लिए अधिग्रहण की जाने वाली भूमि से प्रभावितों को विस्थापन, अवार्ड की राशि, पुर्नवास के प्रबंधन इत्यादि की विस्तृत जानकारी दी हैं।