mantrashakti banner

लेनदेन का था पुराना विवाद, पिटाई से युवक की मौत

बाइक की टक्कर के बाद कार सवार युवकों ने की मारपीट, साथी घायल, युवक की मौत

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @विदिशा रमाकांत उपाध्याय/ 

विदिशा कोतवाली थानांतर्गत जतरपुरा चौराहे पर अयोध्या नगर निवासी मनोज कुशवाह की आरोपितों द्वारा बेल्ट व डंडों से मारपीट कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।

कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र झा ने बताया कि मृतक मनोज व मुख्य आरोपित शुभम में लेनदेन का विवाद था जिसको लेकर पहले भी विवाद हुआ था। अभी उसकी बाइक शुभम की कार से टकरा गई जिसके बाद आपस मे कहासुनी हुई।

इसके बाद मृतक का पीछा कर शुभम और अन्य साथियों दौरा उसके साथ मारपीट कर दी जिससे मनोज की मौत हो गई। जबकि उसके साथी भी घायल बताये जा रहे हैं। मृतक के परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

Some Useful Tools tools