mantrashakti banner

प्रत्येक विकासखण्ड में दस-दस हजार टीकाकरण करने का लक्ष्य

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा रमाकांत उपाध्याय/ 

   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह ने बताया कि गुरूवार को आयोजित होने वाले कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण कार्यक्रम हेतु आयोजित सत्रों का माइक्रोप्लान तय किया गया है। प्रत्येक विकासखण्ड में दस-दस हजार डोज लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

               मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह ने बताया कि 21 अक्टूबर को जिले के सभी विकासखण्डो पर एक साथ टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा इसके लिए माइक्रोप्लान तय किया गया है तदानुसार सबसे अधिक सत्र विदिशा विकासखण्ड में 45, इसके पश्चात सिरोंज में 35, बासौदा में 30, नटेरन में 26, कुरवाई में 22, लटेरी में 20 तथा ग्यारसपुर विकासखण्ड में 15 सत्र आयोजित किए जाएंगे। सीएमएचओ डॉ सिंह ने पलायन किए गए नागरिकों की जानकारी अनुसार दीपावली की पूजन हेतु अपने-अपने गांव में आना शुरू हो गया है अतः ऐेस चिन्हित व्यक्तियों से मुलाकात कर टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराया जाए और सर्वे बुक रिकार्ड में जानकारी अंकित की जाए।

               सीएमएचओ डॉ एपी सिंह ने सभी बीईई को प्लान अनुसार व्यापक प्रचार – प्रसार कराया जाना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं वही बीसीएम सर्वे कार्य पूर्ण करवाएं और आवश्यक गतिविधियों का संचालन हो। बीपीएम वैक्सीनेशन प्लान जारी कर आमजनों तक संदेश प्रसारित कराएं वहीं विभाग के कर्मचारियों को समय पर गूगल शीट अपडेट कर जानकारी फीडिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Some Useful Tools tools