गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/
VHP विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के तत्वाधान में राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार दोजीराम अहिरवार को ज्ञापन देकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का विरोध किया है।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं को प्रताडित कर उनकी हताया की जा रही है बहन बेटियों की आवरु से खिलवाड़, मंदिरों में तोडफोड आम बात हो गयी है। बीते दिनों नवरात्रों में दुर्गा पांडालों में आगजनी कर मूर्तियों को खंडित कर दिया था तथा ढाकेश्वरी एवं इस्कान मंदिर सहित कई मंदिरों को आग के हवाले कर दिया गया। 22 से ज्यादा जिलों में हिंसक घटनायें घटीं हैं। जिससे वहां का अल्पसंख्यक हिंदू समाज असहज महसूस कर रहा है एवं जीवन रक्षा के लिये भारत की ओर ताक रहा है। ज्ञापन में मांग की गयी है कि पीडित हिंदुओं को न्याय व सुरक्षा मिले, नुकसान का उचित मुआवजा मिले, वहां उनके मानवाधिकारों की रक्षा के लिये भारत सरकार पहल करे।
इस अवसर पर विहिप क्षेत्र मंत्री राजेश तिवारी, प्रांत समरसता प्रमुख सुनील यादव, प्रांत सह गोरक्षा प्रमुख नीलेश अग्रवाल, सुरेंद्र ठाकुर, नितिन सक्सेना, संदीप नेमा, हिंदू जागरण मंच जिलाध्यक्ष रामसेवक विश्वकर्मा, मुकेश सेन, अभिषेक शर्मा गुरुजी, रामू तिवारी, लक्ष्मीनारायण शास्त्री, नारायण सोनी, टोनी अहिरवार, डैनी राय, लालचंद कुशवाह, सत्यम दुवे बावली, दिलीप देसाई, विपिन देव, झगडू महाराज, एमपी जयसवाल, रामकृष्ण राजपूत, भजन प्रजापति, संजय सिलावट, नरेश राजपूत,दिनेश प्रजापति, रामराज झा, मनीष अग्रवाल, सुरेंद्र विश्वकर्मा, राजू मालवीय, रुपेश अहिरवार, अमित जैन,विशाल विश्वकर्मा, अमित दुबे, अंकित विश्वकर्मा,अंकित पाल,मनोज अहिरवार,आकाश सूर्यवंशी उपस्थित थे।