महाराष्ट्र में अभय शर्मा महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय शिक्षक सम्मान 2021 से सम्मानित

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/  


महाराष्ट्र के सेवाग्राम वर्धा में आयोजित महात्मा गांधी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह 2021 में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंजबासौदा में पदस्थ उच्च माध्यमिक शिक्षक अभय शर्मा को महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि बाल रक्षक प्रतिष्ठान शिक्षा से वंचित बच्चों तथा दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी के संवर्धन व प्रचार प्रसार के लिए कार्य करता है ।अभय शर्मा को यह सम्मान उनके covid-19 के दौरान ऑनलाइन कक्षा, विद्यार्थियों से सतत संपर्क,शैक्षणिक नवाचारो का देश के 22 राज्यों के शिक्षकों से आदान प्रदान करने व हिन्दी को बढ़ावा देने अंतरराष्ट्रीय वेबीनारों में निरंतर सहभागिता करने के लिए दिया गया है।अग्निहोत्री महाविद्यालय परिसर रामनगर वर्धा में आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्य अतिथि पं. शंकर प्रसाद अग्निहोत्री, कार्यक्रम अध्यक्ष जी. गँनार, विशेष अतिथि डॉ. रविन्द्र रमतकर ,डी.डी. सूर्यवंशी,मंगेश घोंगरे, मेघश्याम ढाकरे, नरेश वाघ, मनोज चिंचोरे ने अभय शर्मा को स्वर्ण पदक, सम्मान पत्र,स्मृति चिन्ह व पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में देश के चयनित 42 शिक्षकों का सम्मान किया गया।

इस आयोजन में राष्ट्रपति पुरूस्कार प्राप्त शिक्षक हरिदास शर्मा बिहार,श्रीमति चंदादेवी स्वर्णकार मध्य प्रदेश सहित अमेरिका,सिंगापुर,जर्मनी से ऑनलाइन तथा बिहार,राजस्थान,महाराष्ट्र,उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़,पंजाब,हरियाणा,गुजरात,दिल्ली,आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, उत्तराखंड आदि प्रदेशों के 107 प्रतिनिधि उपस्थित थे।