राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक ने किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा रमाकांत उपाध्याय/ 

त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के लिये राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विदिशा जिले हेतु नियुक्त प्रेक्षक  रमेश भंडारी के द्वारा सोमबार को अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया का जायजा लिया। कलेक्टर  उमाशंकर भार्गव के द्वारा कलेक्टर न्यायालय कक्ष में जिला पंचायत सदस्य के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जा रहे थे इसी दौरान प्रेक्षक द्वारा मौके पर पहुंचकर प्राप्ति प्रक्रिया का अवलोकन ही नही किया बल्कि अभ्यर्थियों के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पहले उनकी जांच पड़ताल, रसीद इत्यादि के लिए किए गए प्रबंधों का अवलोकन किया है।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वय डॉ योगेश भरसट और सहायक रिटर्निंग आफिसर वृंदावन सिंह मौजूद रहे।


प्रेक्षक श्री भण्डारी के द्वारा विदिशा तहसील कार्यालय में पहुंचकर जनपद सदस्य हेतु नाम निर्देशन प्राप्ति प्रक्रिया का भी अवलोकन कर जायजा लिया गया है। उन्होंने बासौदा, ग्यारसपुर एवं कुरवाई क्षेत्रों का भ्रमण कर त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के तहत किए गए प्रबंधों का भी अवलोकन किया गया है। इस अवसर पर लायजिंग आफीसर साथ मौजूद रहें।