Bhopal विहिप-बजरंग दल के अधिवेशन में लिया धर्म रक्षा का संकल्प

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ भोपाल रविकांत उपाध्याय/ 

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मध्यभारत प्रान्त के छात्र अधिवेशन का आयोजन भोपाल सुंदरवन गार्डन में किया गया। अधिवेशन में गुफा मंदिर के महंत राममप्रवेश दास, विहिप केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे, विहिप क्षेत्र मंत्री राजेश तिवारी सहित मध्यभारत प्रान्त के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण मौजूद थे। अधिवेशन में धर्म रक्षा का संकल्प लिया। धर्म रक्षा के लिए युवाओं को आगे आने का आह्वान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि युवाओं पर इस देश की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, वर्तमान की चुनौतियां धर्मांतरण, लव जिहाद, गौ रक्षा , देश हित इन सभी के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए।

क्षेत्र मंत्री राजेश तिवारी ने कहा कि बजरंग दल युवाओं का दल है। युवा जो आज हमारे सामने यहां बैठे हुए सभी विद्यार्थी हैं और बजरंग दल लगातार विद्यार्थियों के बीच अपने कार्य विस्तार कर रहा है। शिक्षित युवाओं को हिंदू धर्म की रक्षा के लिए सब प्रकार से आगे आना है ।बजरंग दल का कार्य सभी कॉलेज, स्कूल, कोचिंग सेंटर, में पहुंचे इस प्रकार की योजना और संकल्प आज हम सभी यहां से लेकर जाएं।

महंत रामप्रवेश दास जी महाराज गुफा मंदिर कहा कि मेरे सामने यह स्वयं बजरंगबली की शक्ति खड़ी हुई है। छात्र अधिवेशन में प्रांत के 32 जिलों के 200 से अधिक प्रखंडों के कॉलेज और स्कूल विद्यार्थियों ने भाग लिया।