Vidisha शीतलहर के चलते सुवह 9 बजे से संचालित होंगे स्कूल

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा रविकांत उपाध्याय/ 

जिले में जारी शीतलहर को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एके मुद्गल ने बताया कि जिले की समस्त शासकीय/अशासकीय एमपी बोर्ड/सीबीएसई अंतर्गत संचालित स्कूलों की प्रथम पाली प्रातः 09बजे से प्रारंभ होंगी एवम द्वितीय पाली का संचालन समय पूर्वानुसार यथावत अर्थात सांय चार बजे तक ही संचालित होंगी।

 

ज्ञात हो कि शीतलहर को देखते हुए अभिभावकों द्वारा एक सप्ताह से मांग की जा रही थी।