Ganjbasoda लायंस क्लब ने वेदांत संस्कृत विद्यालय में बाँटे गरम स्वेटर व टोपे

लायंस क्लब के रीजन चेयरपर्सन की अधिकारिक यात्रा संपन्न

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/ 9893909059 


लायंस क्लब गंजबासौदा सत्र 2021-22 की क्लब ने रीजन चेयरपर्सन एम जे एफ लायन रवि उपाध्याय एवं जॉन चेयरपर्सन लायन स्वप्निल सागर जी की अधिकारीक यात्रा संपन्न कराई। सर्वप्रथम वेदांत आश्रम ग्राम जीवाजीपुर जाकर वेदांत संस्कृत विद्यालय के छात्रों को ठंड से बचाव के लिए गरम स्वेटर व टोपे वितरित किए साथ में बच्चों को बिस्किट टॉफी भी प्रदान की।

तत्पश्चात रघुवंश वृद्ध आश्रम जीवाजी पुर में शीतलहर से बचाव के लिए आश्रम में रह रहे बुजुर्ग जन को गरम शॉल वितरित किए। क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट जीएलटी कोऑर्डिनेटर लायन विनीता गोयल ने अधिकारियों को बताया कि वेदांत आश्रम द्वारा सनातन धर्म व आधुनिक शिक्षा, कंप्यूटर की शिक्षा बच्चों को निशुल्क दी जाती है।
छात्रों को रहना व खाना भी निशुल्क है। स्वेटर टोपी पहनकर छात्रों के चेहरों की खुशी सुकून देख सभी लायन सदस्य व अधिकारियों को संतुष्टि मिली।

वृद्ध आश्रम में फूड फॉर हंगर के तहत खाद्य सामग्री प्रधान की, साथ ही सीताफल के पौधों का वृक्षारोपण किया।
उसके पश्चात दादाजी प्लाजा रेस्टोरेंट में मीटिंग आयोजित की सर्वप्रथम लायनवाद के संस्थापक लायन मेल्विन जोंस जी मां सरस्वती की तस्वीर पर माला अर्पण कर दीपप्रज्जवलन किया। अतिथियों का स्वागत श्रीफल एवं माला के साथ किया गया । 


ध्वज वंदना लायन माधवी भाटिया द्वारा प्रस्तुत की गई
अध्यक्षीय स्वागत उद्बोधन क्लब अध्यक्ष लायन आरती गर्ग द्वारा सुंदर शब्दगुच्छौं से किया गया।
क्लब के द्वारा संचालित क्रियाकलापों से क्लब की सचिव लायन मनीषा गोयल द्वारा सचिविय प्रतिवेदन प्रस्तुत कर सदन को अवगत कराया।
क्लब की कोषाध्यक्ष लायन मधुलता अग्रवाल द्वारा आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।
क्लब के उपाध्यक्ष चंद्रकांता दीक्षित द्वारा लायन रवि उपाध्याय जी व स्वपनील सागर जी का जीवन परिचय सुंदर व सटीक शब्दों में प्रस्तुत किया।
जॉन चेयरपर्सन लायन स्वप्निल सागर ने क्लब को अपने सुंदर शब्दों में मार्गदर्शन प्रदान किया रीजन चेयरपर्सन लायन रवि उपाध्याय जी ने क्लब के द्वारा किए गए सेवाकार्यों की समीक्षा की अपना मार्गदर्शन प्रदान किया। ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित बच्चे मास्टर कुणाल को लायंस क्लब गंजबासौदा द्वारा फंडरेजिंग कर प्रत्येक माह दवाई व पोषण आहार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है उसकी जांच भी कराई गई उसकी सर्जरी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की सभी अधिकारियों क्लब सदस्यों उपस्थित सभी मानसजन ने उस बच्चे के शीघ्र अति शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
सचिव मनीषा गोयल ने आभार प्रकट किया अंत में राष्ट्रगान के साथ सभा समाप्त हुई अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए कार्यक्रम में लायन विजय अरोरा, शिवांगी दुबे, लायन प्रीति गुप्ता थे। श्रृंगार कार्यक्रम का सफल संचालन लायन नीलम रघुवंशी द्वारा किया गया।