mantrashakti banner

Vidisha नए जिला चिकित्सालय में रैन बसेरा का शुभारंभ

मरीज के परिजनों को रात में रुकने के लिए मिलेगी सुविधा

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा रविकांत उपाध्याय/ 

विदिशा जिला चिकित्सालय मे उपचार के लिए आये मरीजों के परिजनों को रात मे ठहरने के लिए परेशानी न हो इसके लिए जिला चिकित्सालय में रैन बसेरा का शुभारंभ किया गया है।  जिला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ,पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला, सिविल सर्जन संजय खरे, एसडीएम  गोपाल सिंह वर्मा की उपस्थिति मे प्रारंभ किया गया।

इस अवसर पर रैन बसेरा मे उपयोग होने के लिये एआरएनपी कम्पनी द्वारा 50 कंबल, 50 चादर, 50 तकिया कवर भेंट किये। जिसमे कम्पनी की ओर से व्यापार महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेश जैन , संजय भंडारी, श्रीमती सपना जैन, श्रीमती रश्मि भंडारी ने उक्त सामग्री प्रदान की गई। जिससे सर्दी में परिजनों को राहत मिलेगी।

 कार्यक्रम मे अरविन्द श्रीवास्तव, विशाल वेतुलै, वीरेंद्र राणा, विप्पे रघुवंशी ,प्रभात शर्मा, प्रदीप यादव सहित कई पत्रकारबंधु उपस्थित थे।

Some Useful Tools tools