34 हजार से अधिक का टीकाकरण, बंदियों को भी लगाए टीके

टीकाकरण विशेष महा अभियान, गंजबासौदा उपजेल में 50 बंदियों को लगे टीके,

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/ 

कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत विदिशा जिले में टीकाकरण का विशेष महाअभियान का क्रियान्वयन किया गया था कि जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह ने बताया कि अभियान अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर पहुंचकर आमजनों का टीकाकरण के कार्यो को मूर्तरूप दिया गया है। इसके लिए विशेष माइक्रोप्लान तैयार किया गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मोहल्ले-मोहल्ले पहुंचकर अनाउंस करा कर रह गए हितग्राहियों से वैक्सीनेशन का प्रथम व द्वितीय डोज लगवाने की अपील की जा रही थी कई हितग्राहियों ने आगे आकर मौके पर ही टीकाकरण कराया है और टीकाकरण से वंचित रहे लोगों से भी टीकाकरण कराने की अपील की है।

कार्यक्रम में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ डीके शर्मा, रोटरी क्लब के अध्यक्ष  पवन अग्रवाल, सचिव  दीपेश यादव, डॉ सुरेंद्र सोनकर,  सुजीत देवलिया,  श्रवण लड्ढा, डॉक्टर जादौन, डॉ आनंद जैन,  रितेश कपूर, सवास्थ्य विभाग की ओर से  राजेश अहिरवार, जीवन राम चंदेल, एएनएम ज्योति चंदेल एवं ममता सेनी सहित स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग विदिशा रोटरी क्लब एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा अभियान चलाकर शेरपुरा क्षेत्र में वैक्सीनेशन टीम के साथ घर-घर जाकर लोगों को समझाईश दी गई। जिन्हें वैक्सीन का प्रथम डोज नहीं लगा था उन्हें प्रथम डोज तथा जिन्हें सेकंड डोज नहीं लगा था उन्हें सेकेंड डोज लगवाया गया। आज शुक्रवार को चलाए गए विशेष टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत 34 हजार से अधिक हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया है।

गंजबासौदा उपजेल में 50 बंदियों को टीके

सब जेल गंज बासौदा के अधिकारी आलोक भार्गव ने बताया कि उप जेल में 10 बंदियों को फर्स्ट डोज़ तथा 40 को सेकंड डोज़ लगी।कुल 50 बंदियों का वैक्सीनशन हुआ।

 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह ने बताया कि सांय छह बजे तक 34 हजार से अधिक नागरिकों का टीकाकरण कार्य संपन्न हुआ है। विकासखण्डवार टीकाकरण कार्य की जानकारी इस प्रकार से है। ग्यारसपुर में 2690, बासौदा में 8770, कुरवाई में 3420, सिरोंज में 3113, लटेरी में 3379, शमशाबाद-नटेरन में 4019, तथा विदिशा एवं पीपलखेडा में 8618 नागरिकों का टीकाकरण कार्य सायं छह बजे तक हुआ है। अनेक टीकाकरण स्थलों पर अभी भी कार्य जारी है।