mantrashakti banner

विदिशा सिरोंज घोषित, कुरवाई-बासौदा-शमशाबाद पर संशय बरकरार

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल / लंबे इंतजार के बाद जहाँ भाजपा ने विदिशा से मुकेश टण्डन व सिरोंज से उमाकांत शर्मा का विधानसभा प्रत्याशी के लिए नाम का एलान कर दिया है बही जिले के अन्य तीन बासौदा कुरबाई शमशाबाद के लिए अभी भी संशय बना हुआ है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश व केंद्र में मंथन के बाद भाजपा ने 177 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है जिसमे जिले की दो विधानसभा के प्रत्याशियों की स्तिथि साफ हो गई जबकि तीन विधानसभा में अभी भी इंतजार देखा जा रहा है।
विदिशा नपाध्यक्ष मुकेश टण्डन जहाँ मुख्यमंत्री के खासमखास है तो सिरोंज से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उमाकांत शर्मा आरएसएस खेमे से होने के साथ ही पूर्व मंत्री क्षेत्र के कद्दावर नेता लक्ष्मीकांत शर्मा के छोटे भाई हैं।

 

Some Useful Tools tools