mantrashakti banner

Vidisha गायत्री परिवार की जिला स्तरीय संगोष्ठी आयोजित

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059

अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज के निर्देशानुसार गायत्री शक्तिपीठ राजीव नगर विदिशा में जिला स्तरीय गोष्ठी का आयोजन रखा गया। जिसमें भोपाल जोन प्रभारी रामचंद्र गायकवाड जी, विदिशा जिले के जिला समन्वयक मुकेश तिवारी जी, शांतिकुंज प्रतिनिधि डॉ रमेश अभिलाषी जी, प्रमुख ट्रस्टी रामचरण चौकसे जी, राजाराम पवार जी, पूर्व जिला समन्वयक मुकेश श्रीवास्तव ने संबोधित कर गायत्री परिवार के उद्देश्यों पर प्रकाश डाल कर सक्रियता से कार्य करने की बात कही। 

 

जिला समन्वयक मुकेश तिवारी जी ने कहा कि परम पूज्य गुरुदेव के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का दायित्व हम सक्रिय रूप से करें और हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ के उपलक्ष में गायत्री परिवार द्वारा चलाया जा रहा हरिद्वार आपके द्वार हर हर गंगे अभियान को हम ज्यादा से ज्यादा घरों तक तहसील गांव तक पहुंचाएं जिसमें अधिक से अधिक धर्म प्रेमी बंधु इस गंगाजल का लाभ ले सकें और उनके यहां गंगाजल स्थापना के साथ ही देवस्थापना का क्रम स्थापित किया जाए जिससे उनके घर में समृद्धि और सुख शांति का वातावरण बना रहे ।

समाज में कुरुतियों का उन्मूलन हो और सब जगह सद्बुद्धि और परम पूज्य गुरुदेव के विचारों का ज्यादा से ज्यादा प्रचार होता रहे। इस अवसर पर जिलेभर के कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Some Useful Tools tools