अब घर बैठे सुधरवा सकते हैं वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

सरकार द्वारा दी गई इस सुविधा का एक बार ही मिलेगा लाभ

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@विदिशा रविकांत उपाध्याय/

कोविड19 टिकाकरण अभियान के तहत टीके लगाए जाने के बाद कई हितग्राहियों के टीकाकरण प्रमाण पत्र सही नही मिल रहे हैं गलत प्रमाण पत्र मिलने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब सरकार ने ऐसे लोगों के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में घर बैठे ही सुधार की सुविधा दी है।

यदि किसी का भी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट गलत प्राप्त हो रहा है तो selfregistration.cowin.gov.in  साइट के जरिए कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र में सुधार की सुविधा करवा सकता है । यह सुविधा टीकाकरण के उपरांत एक बार ही मिलेगी।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेश अहिरवार ने बताया कि सुधार के अंतर्गत नाम, जन्म वर्ष, लिंग, आईडी नंबर का सुधार किया जा सकता है । यदि अलग-अलग मोबाइल नंबर से वैक्सीन की प्रथम या सेकण्ड डोज लगी है तो दोनो डोज के प्रमाण पत्रों को मल्टीपल डोज आपशन में जाकर मर्ज किया जा सकता है।