जिले की 82 ग्राम पंचायतों में खुलेंगी उचित मूल्य की दुकान, ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@विदिशा रविकांत उपाध्याय/

जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक-एक शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालित की जानी है। जिले की कुल 577 ग्राम पंचायतों में से शेष 82 ग्राम पंचायतो में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन प्रक्रिया के तहत आवेदन आमंत्रित करने के दिशा निर्देश कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा जारी किए गए है। 
नवीन 82 पीडीएस दुकानो में से विदिशा में 24 कुरवाई में 18, नटेरन में 20, गंजबासौदा में 06, ग्यारसपुर में 08, लटेरी में 05 तथा सिरोंज विकासखण्ड की 01 ग्राम पंचायत में नवीन उचित मूल्य दुकान खोले जाने की कार्यवाही क्रियान्वित की गई है।

कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि 72 ग्राम पंचायतो में दुकान आवंटन की कार्यवाही हेतु 17 अगस्त से 27 अगस्त तक ऑन लाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। विकासखण्डवार शासकीय उचित मूल्य दुकानविहिन ग्राम पंचायतों की सूची कलेक्ट्रेट की खाद्य शाखा या अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में देखी जा सकती है।


शासकीय उचित मूल्य दुकान आवंटन हेतु वेबसाइट www.rationmitra.nic.in पर पात्र संस्थाओं द्वारा आवेदन किया जा सकता है। उचित मूल्य दुकान आवंटन के लिए निम्नांकित संस्थाएं, समूह, समिति पात्र होगी उनमें मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 10 की उपधारा एक अंतर्गत वर्गीकृत उपभोक्ता सोसायटी, विपणन सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, बहुप्रयोजन सोसायटी, संयुक्त वन प्रबंधन समिति, महिला स्व-सहायता समूह इत्यादि शामिल है। उपरोक्तानुसार पात्र संस्थाएं प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य दुकान पर पृथक विक्रेता की शर्त पर दुकान हेतु निर्धारित समय सीमा तक ऑन लाइन आएं