mantrashakti banner

Vidisha गायत्री प्रज्ञापीठ पर प्रज्ञा औषधालय व जिला युवा प्रकोष्ठ कार्यालय का शुभारंभ 2 अप्रैल को

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059

अखिल विश्व गायत्री परिवार के स्वास्थ्य आंदोलन एवं युवा जागरण आंदोलन के अंतर्गत स्वर्णकार कॉलोनी स्थित गायत्री प्रज्ञापीठ पर चैत्रशुक्ल प्रतिपदा नवसंवत्सर 2079 गुड़ीपड़वा 2 अप्रैल शनिवार को सुवह 9 बजे से प्रज्ञा औषधालय व जिला युवा प्रकोष्ठ कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा।
गायत्री परिवार के स्वास्थ्य आंदोलन के अंतर्गत प्रज्ञा औषधालय का संचालन प्रतिदिन सायं 6 से 8 तक किया जाएगा। जिसमें डॉ लोकेश्वरी नेमा, डॉ हेमंत श्रीवास्तव, डॉ नेहा श्रीवास्तव, डॉ निष्ठा नेमा, डॉ आरती शर्मा द्वारा सेवाएं दी जाएंगी। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिथिगण राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ प्रभारी शांतिकुंज हरिद्वार से श्री केदार प्रसाद दुबे जी , डॉ. पीयूष श्रीवास्तव (एमडी रेडियो डायग्नोसिस),
डॉ. अमित नेमा एमपीटी(ऑर्थो) कॉम (बेल्जियम) कंसलटेंट फ़िज़ियोथेरेपिस्ट मौजूद रहेंगे।
अखिल विश्व गायत्री परिवार के जिला समन्वयक मुकेश तिवारी, युवा प्रकोष्ठ जिला प्रभारी सौरभ गुप्ता, गायत्री प्रज्ञापीठ मुख्य ट्रस्टी आरआर पवार ने सभी से अपने इष्ट मित्रो के साथ सपरिवार आने की अपील की है।

 

Some Useful Tools tools