mantrashakti banner

Vidisha गोदावरी ग्रीन्स कॉलोनी में हुआ भव्य दीपयज्ञ

मानव कल्याण विश्व शांति के लिए दीपयज्ञ में दी आहुतियाँ

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059

अखिल विश्व गायत्री परिवार विदिशा के तत्वावधान में गोदावरी ग्रीन्स कॉलोनी में भव्य दीपयज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें मानव कल्याण व विश्व शांति लिए गायत्री परिजनों व कॉलोनी वासियों द्वारा आहुतियाँ दी गई। 

 

इस अवसर पर भजनों की प्रस्तुतियां भी परिजनों द्वारा दी गईं। गायत्री माता की आरती की गई। गायत्री परिवार के उद्देश्य बताए गए।

अवसर पर वरिष्ठ परिजन शान्तिंकुज प्रतिनिधि रमेश अभिलाषी, श्रीमति सुमन श्रीवास्तव, श्रीमति रश्मि पोरवाल, श्रीमति कुसुम देवी मीना, श्रीमति सुमन भदौरिया, अंबिका दीदी, श्रीमती गीता श्रीवास्तव, बृज श्रीवास्तव, सौरभ गुप्ता, राजेन्द्र श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, प्रकाश सोनकर व सहयोगियों में प्रमेंद्र, पंकज, प्रशांत शर्मा,ज्योति बघेल, अनामिका, प्रशंसा लक्ष्य, महेंद्र विश्वकर्मा,सैनी जी,भानु भाई, आनंद, सिन्हा जी, धर्मेन्द्र सेंगर, दिग्पाल जी, संजय तिवारी, प्राणेश , नरेंद्र दुबे एवं आनंद उपाध्याय शामिल थे।

Some Useful Tools tools