बेसहारा गौवंश को मिले सहारा, व्यवस्थाएं करे सरकार

काँग्रेस जिलाध्यक्ष निशंक कुमार जैन के निर्देश पर जिलेभर में काँग्रेस ने दिया मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन, गौवंश को घेरकर जनपद पंचायत परिसर में भेजा

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@विदिशा रमाकांत उपाध्याय/

वेसहारा गौवंश को सरकारी गौशालाओं में सहारा देकर चारपानी सहित अन्य व्यवस्थाएं की मांग को लेकर गुरुवार को जिलेभर में काँग्रेस जिलाध्यक्ष निशंक जैन के निर्देश पर काँग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा

ज्ञापन से पूर्व काँग्रेस नेताओं ने चौक चौराहे व सड़क पर आवारा विचरण कर रहे वेसहारा गौवंश को घेरकर जनपद पंचायत परिसर पहुँचाया। गौवंश को फूलमाला पहनाकर पूजन की गई। उसके बाद उन्हें जनपद में ले जाया गया। और फिर ज्ञापन देकर बिभिन्न मांग की गई।


विदिशा में विधायक शशांक भार्गव के नेतृत्व में गौपूजन कर ज्ञापन दिया । जबकि गंजबासौदा में काँग्रेस जिलाध्यक्ष निशंक जैन के नेतृत्व, नटेरन में पवन रिछारिया व कुरबाई में सुभाष बोहत के नेतृत्व में गौ वंश के हित मे धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया। 

विदिशा में गौवंश के साथ धक्कामुक्की से नाराजगी
विदिशा में प्रशासन की सख्ती से गौवंश को परिसर में भेजने में नाकाम कांग्रेस नेताओं ने गोवंश के साथ धक्का मुक्की की जबकि दूसरी और से पुलिस ने भी ऐसा ही किया जिससे गौसेवकों में नाराजगी देखी गई।

गौ माता के गले मे लटकाई तख्तियाँ
काँग्रेस नेताओ ने विदिशा में प्रदर्शन के दौरान गौवंश के गले मे बिभिन्न माँगो संबंधी तख्तियाँ लटकाई हुई थी। 

यह हैं मांगे
काँग्रेस जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक निशंक जैन का कहना है कि गौवंश के हित के लिए कमलनाथ सरकार ने गौशालाएं खोलने व गौ के खाने पीने के लिए राशि देने और प्रत्येक पंचायत में गौ शालाएं खोलने की और कदम बढ़ाया था प्रत्येक गाय के लिए 17 रुपये दिन का अनुदान दिया जा रहा था पर भाजपा ने अनुदान की राशि कम कर दी और पिछले 6महीनों से कोई राशि नही दी है जिससे सरकारी गौशालाएं व्यवस्थाएं नही कर पा रही हैं। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर सभी गौवंश को गौशाला में भेजा जाए और प्रत्येक पंचायत में गौशाला खोली जाने की मांग की गई है।