सरपंच-सचिव, रोजगार सहायक सहित उपयंत्रियों पर एफआईआर, लाखों के निर्माण कार्यों में घपला

क्षेत्रीय विधायक की शिकायत के बाद हुई थी जांच, लाखो के कार्यों में निकला गोलमाल, जिपं सीईओ के प्रतिवेदन पर जपं सीईओ ने पुलिस थाने में कराई एफआईआर

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@ विदिशा रमाकांत उपाध्याय

ग्राम पंचायत आटासेमर के सरपंच-सचिव-रोजगार सहायक सहित पांच उपयंत्रियों के खिलाफ लाखों रुपए के निर्माण कार्यो में घपले के चलते बासौदा पुलिस थाने में जपं सीईओ द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है।

जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय विधायक श्रीमति लीना संजय जी जैन ने मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत कर ग्राम आटा सेमर पंचायत के 1 अप्रेल 16 से हुए कार्यो की जांच की मांग की थी। इसके बाद जिला पंचायत से जांच टीम गठित हुई थी जिसकी जांच में करीब 85 लाख रुपए के निर्माण कार्यो में नियमों का ध्यान नही रखा गया है। इसके बाद जिला पंचायत के निर्देश पर जपं सीईओ अरविंद शर्मा ने यह एफआईआर करबाई है।

Some Useful Tools tools